*आगरा ब्रेकिंग
गर्भपात कराने वाली नर्स को पकड़ा, स्वास्थ्य विभाग ने पहले की रैकी और फिर मौका मिलते ही किया गिरफ्त्ता्तारर
टीम ने आशा के जरिए पहले रैकी की और फिर मौका मिलते ही आरोपी नर्स को अरेस्ट किया है।
इसने खुद को एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स बताया है।
आरोपी के खिलाफ थाना ताजगंज में तहरीर दी गई है।
एसीएमओ और नोडल अधिकारी जितेंद्र लवानिया ने एक आशा को रैकी करने के लिए भेजा।
आशा ने पता किया यहां एक महिला है और वह गर्भपात के लिए आई है।
इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौका मिलते ही छापा मारा और आरेापी महिला स्नेहलता को अरेस्ट किया है।
एसीएमओ ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है।


