*जाह्नवी को मिस फ्रेशर और अंजलि को मिस फेयरवेल का ख़िताब मिला*
आगरा। रवि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के शास्त्रीपुरम स्थित माता बसंती सेवी कॉलेज में नवागंतुक छात्रों का स्वागत व वर्तमान छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज के चेयरमैन डॉ रवि मोहन पचौरी, निदेशक एडवोकेट राकेश भटनागर और प्राचार्य डॉ सतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुरुआत जूनियर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया गया।
निदेशक एड. राकेश भटनागर ने बताया कि सीनियर छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। जाह्नवी को मिस फ्रेशर, चेतन को मिस्टर फ्रेशर और मिस फेयरवेल अंजलि और मिस्टर फेयरवेल का ख़िताब दुष्यंत को मिला। जूनियर छात्रों की तरफ से आयोजित फेयरवेल पार्टी में में सब ने मिलकर धमाल मचाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को उपहार देकर विदा किया। संचालन पूजा पाठक ने किया। इस असवार पर एपी मिश्रा, डॉ. राहुल तिवारी, भुवनेश कुमार, धर्मेंद्र त्यागी, आरके मिश्रा, प्रांशी, काजल आदि मुजूद रहे।


