आगरा ब्रेकिंग
थाना जीआरपी आगरा कैण्ट पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल फोन बरामद एवं 01 मुकद्दमा का हुआ अनावरण
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा की देखरेख में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एंव चोरों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा दिनांक 19.07.2025 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से 01 शातिर चोर को चोरी किये गये 01 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त का नाम व पता*
1. सईद उर्फ गुड्डू पुत्र कल्लू निवासी ईदगाह बस स्टैण्ड के पीछे कब्रिस्तान थाना रकाबगंज जिला आगरा उम्र 30 वर्ष
*अनावरित अभियोग*
1. मु0अ0स0 64/2025 धारा 305 (बी)/317(2) बीएनएस थाना जीआरपी आगरा कैन्ट आगरा ।
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन कीमती करीब 20000/- रुपये,
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 19.07.2025, रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट कुली विश्राम गृह के पास से
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 189/15 धारा 457/380/411 भादवि थाना एम0एम0 गेट आगरा
2.मु0अ0सं0 45/16 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
3.मु0अ0सं0 256/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना रकाबगंज आगरा
4.मु0अ0सं0 257/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रकाबगंज आगरा
5.मु0अ0सं0 316/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री सूरजमल थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, अनुभाग आगरा ।
2. का0 392 आकाश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, अनुभाग आगरा ।
3. का0 1231 जीत सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, अनुभाग आगरा ।
*मीडिया सेल*
*जीआरपी आगरा*


