प्राथमिक विद्यालय नया घेर में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया Tv92News

Spread the love

टीडी टीकाकरण अभियान का सीएमओ ने किया शुभारंभ
– प्राथमिक विद्यालय नया घेर में बच्चों को लगाए गए टीडी के टीके
– 24 अप्रैल से 10 मई तक स्कूलों में जाकर किशोर-किशोरियों को लगाए जाएंगे टीके

आगरा, 24 अप्रैल 2025।

प्राथमिक विद्यालय नया घेर में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले अभियान में कक्षा पांच (10 साल के बच्चे) एवं कक्षा 10 (16 साल के बच्चे) के बच्चों को टीडी के टीके लगाये जाएंगे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्थीरिया (गलघोंटू) एक संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। इसलिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने सभी अभिवावक व शिक्षकों से अपील की कि कक्षा पांच व कक्षा दस में पढ़ने वाले बच्चों को टीडी का लगवाने के लिए प्रेरित करें और अभियान के दौरान उनका टीकाकरण अवश्य कराएँ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.उपेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 3676 विद्यालय के कक्षा-5 के 70893 व कक्षा-10 के 49235 बच्चों को टीडी के टीके लगाए जाने लक्ष्य रखा गया है। सभी विद्यालयों में कक्षा पांच में पढ़ने वाले बच्चों का टीडी-10 का और कक्षा 10 के बच्चों को टीडी-16 का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल स्वास्थ्य विभाग को कक्षा-5 व कक्षा-10 में पढ़ने वाले विधार्थियों का ब्योरा स्वास्थ्य विभाग को देगा। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टीकाकरण करने के पश्चात् विनविन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मॉनीटरिंग व सपोर्टिव सुपरविजन करके सत्र का संचालन किया जाएगा।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा मेघना शर्मा ने बताया कि बुखार,जुकाम, सर दर्द, नाक का बहना, गले की ग्रंथियों में सूजन, कमजोरी और कब्ज होना डिप्थीरिया के लक्षण हैं। इससे बचाव के लिए टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह में पेंटावेलेंट का टीका लगवाना। इसके बाद 16 से 24 माह और पांच से सात वर्ष की आयु के बीच में डीपीटी का बूस्टर लगवाना। इसके अलावा 10 और 16 साल की आयु में टीडी का टीका लगवाना चाहिए।

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने डिप्थीरिया के प्रति जागरुक करने वाले पोस्टर बनाए। कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ॰ महिमा चतुर्वेदी, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, जे.एस.आई संस्था के प्रोग्राम ऑफिसर नितिन खन्ना, नया घेर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मंजू चिंगियानी, समाज सेविका सुमन सुराना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *