मवेशियों की शिकायत की तो दर्जनभर लडक़ों ने महिलाओं कई लोगों को पीटा -घरों व लोगों पर ईंट पत्थरों से पथराव किया,जिसने भी बचाया उसको पीटा

Spread the love

मवेशियों की शिकायत की तो दर्जनभर लडक़ों ने महिलाओं कई लोगों को पीटा
-घरों व लोगों पर ईंट पत्थरों से पथराव किया,जिसने भी बचाया उसको पीटा
-खुले मवेशियों को लेकर कई बार कर चुके थे शिकायत

 

दिल्ली रनहौला इलाके में बीती रात मवेशियों के विवाद में दर्जनभर से ज्यादा लडक़ों ने लाठी डंडों से जहां महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की बुरी तरह से पिटाई की। वहीं घरों पर पत्थर भी फैंककर नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने लोगों को जान से मारने तक की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस को पीडि़तों ने कुछ वीडियो भी दिये हैं,जिनमें आरोपी लोगों को लाठी डंडे आदि से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोग उनके हाथ जोडक़र उनसे माफी तक मांग रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रनहौला पुलिस को विकासकुंज इलाके में बीती रात झगड़ा होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुंरत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाके में घरों और सडक़ों पर पुलिस को ईंटें व पत्थर पड़े मिले। कई घरों को काफी नुकसान भी हुआ था। स्थानीय लोगों से पता चला कि वारदात करने आए दो दर्जन से ज्यादा लडक़ों के हाथों में लाठी डंडे व बड़े वाले चाकू थे। जिन्होंने आते ही लोगों के साथ गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी थी। बीच बचाव करवाने के लिये आए लोगों पर भी लाठी डंडों से वार किये। पिंटू नामक एक घायल ने बताया

कि करीब दस से पन्द्रह मिनट तक इलाके में दहशत का माहौल था। बच्चों व बुजुर्गो को बचाने के लिये लोग बस सुरक्षित स्थान देख रहे थे। लोगों ने अपने मकानों के गेट तक बंद करके मामला शांत होने तक का इंतजार कर रहे थे। हर तरफ बस चिल्लाने की ही आवाजें आ रही थी। आरोपी लडक़े किसी मर्जी को पकडक़र मार रहे थे। गर्भवती महिला समेत अन्य महिलाओं तक के साथ मारपीट की थी। आरोपी दहशत मचाने के बाद बोलकर गए कि आगे करोगे तो इससे बुरा करेगें। पीडि़त लोगों का कहना है कि वे लोग इस अवैध तबेलों में पाली जाने वाले मवेशियों से बहुत परेशान थे क्योंकि तबेले के मालिक मवेशियों को खुले में छोड़ देते थे जिसके कारण मवेशी गलियों और घरों के आगे गंदगी कर देते थे बल्कि कई बार आते जाते लोगों को सिंह भी मारते जिससे लोग घायल भी हो गए हैं। मामले में मवेशियों के मालिक से कई बार मवेशियों से होने वाली परेशानियों से अवगत भी कराया था। लेकिन वो हर बार धमकी ही देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *