मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना एत्मादपुर पुलिस
टीम ने किया गिरफ्तार
प्रकरण
दिनाक 16.09.2024 को थाना एत्मादपुर पर वादी श्री कुलदीप सिंह पुत्र श्री कुंवरसेन निवासी गांव पुरामना तहसील किरावली थाना किरावली आगरा द्वारा, वादी का विनायक होटल एत्मादपुर से मोबाइल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। इस संबध में दिनांक 16.09.2024 को थाना एत्मादपुर पर मु0अ0सं0 301/2024 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 16.09.2024 को थाना एत्मादपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को बुढिया के ताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 15.09.2024 को उसने यह मोबाइल फोन विनायक होटल एत्मादपुर से चुराया था। जिसे बेचने जा रहा था पुलिस ने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
शाकिर पुत्र अनवर निवासी आगरा।
बरामदगी का विवरण
दश
01. 01 मोबाइल सैमसंग (चोरी किया हुआ)
आपराधिक इतिहास का विवरण-
मु0अ0सं0 301/2024 धारा 303(2),317 (2) बीएनएस थाना एत्मादपुर, कमिश्नरेट आगरा।
पुलिस
पुलिस टीम का विवरणः-
01. थाना प्रभारी श्री विजय विक्रम सिह थाना एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा।
02.30नि0 श्री सिद्धार्थ कुमार (प्रशिक्षु), उ0नि0 पुलकित कुमार (प्रशिक्षु), थाना एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा।
मीडिया सेल पश्चिमी जोन, कमिश्ररेट आगरा


