मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार TV92News

Spread the love

मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…….

दिनांक 23.09.2024 को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैंकिग जा रही थी, इस दौरान बाल्मीकि बस्ती की पुलिया के पास से चेंकिग के दौरान अभियुक्त बोबी को चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कि निशादेही के आधार पर दूसरी मोटरसाईकिल (डिस्कवर) यमुना घाट के बगल मे सूनसान जगह से बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0

362/2024 धारा 317(2), 317(05) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण:-

गिरफ्तार अभियुक्त बोबी से बरामद मोटरसाईकिल के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि बरामद मोटरसाईकिल को उसने दिनांक 01/03/2024 को शाम रात्रि के समय मौहल्ला लटूरी सिंह देवरी रोड़ आगरा से चोरी की थी। और बरामद डिस्कवर मोटरसाईकिल को उसने दिनांक 04/09/2024 को साई कॉम्पेकेस फतेहाबाद आगरा से चोरी की थी जो यमुना घाट के बगल मे सून सान जगह पर खड़ी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

01. बोबी पुत्र किशनपाल नि० मौहल्ला पनसारी टोला कोतवाली इटावा जनपद इटावा हाल पता गली नं0 01 शक्ति नगर बालाजी इण्टर कॉलेज के पास थाना एत्माददौला कमि० आगरा आपराधिक इतिहास का विवरणः-

01. मु0अ0स0 362/24 धारा 317(2), 317(05) बी.एन. एस थाना हरीपर्वत कमि० आगरा। 02.मु0अ0सं0 133/24 धारा 379 भादवि थाना सदर कमि) आगरा।

03.मु0अ0सं0 190/24 धारा 303(02) बी. एन. एस थाना फतेहाबाद कमि० आगरा। 04.मु0अ0सं0 721/21 धारा 506 भादवि थाना सिकंदरा कमि) आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01. 02 मोटरसाईकिल (अपाचे व बजाज डिस्कवर)

पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।

02.

30नि0 विपिन कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।

03. प्र०उ0नि0 अजय कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।

04. कां0 पवन कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।

आगरा TV92News संवाददाता-अनीस सैफी

9457277319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *