दुकान व घरों से सामान चोरी करने की घटनाओं में संलिप्त 02 अभियुक्तों को थाना छत्ता पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…..
प्रकरण:-0
1
दिनांक 26.08.2025 को वादी द्वारा थाना छत्ता पर सूचना दी गयी कि दिनांक 26.08.2025 की रात में वादी की पथवारी बेलनगंज थाना छत्ता स्थित (आर.एस. टूल्स) की दुकान में 03 चोरों द्वारा घुसकर दुकान में रखा किमती सामान चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छत्ता पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
प्रकरण:-02
वादी द्वारा थाना छत्ता पर सूचना दी गयी कि वादी कचौड़ा बाजार बेलनगंज आगरा के निवासी है दिनांक 04.09.2025 की रात में वादी के घर की छत पर लगा एसी का आउटडोर चोरी हो गया है और वादी के पडोसी की पत्थर पॉलिश की इलैक्ट्रिक मशीन भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छत्ता पर मु0अ0सं0 125/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी किये गये सामान की बरामदगी हेतु थाना छत्ता पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, दिनांक 04.09.2025 की रात्रि को थाना छत्ता पर गठित पुलिस टीमों द्वारा गश्त/चैकिंग की जारही थी
इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेल्वे स्ट्रेची पुल के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 एसी आउटडोर, 01 पुराने कूलर की मोटर, ताबे का पाईप, प्लास्टिक का पंखा, 01 टायर, 01 स्टपनी व लोहे का अन्य सामान (चोरी का), 01 चाकू, 01 मोबाइल फोन, रू0 1400/- बरामद हुए । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना छत्ता पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/25 व मु0अ0सं0 125/2025 में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कबुल नामा
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि वह भोलू, जीतू व कासिम तीनों लोग मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है, उन्होनें बताया कि कुछ दिन पहले तीनों ने मिलकर पास ही एक दुकान में दुकान के बराबर वाले घर के जीने से छत के रास्ते से दुकान में घुसकर दुकान का किमती सामान चोरी किया था बरामद रूपये उसी चोरी किये गये रूपयों में से खर्च करने पर शेष बचे रूपये है और बरामद एसी के तार, एसी आउटडोर चोरी के अन्य सामान के बारें में बताया कि यह सामान उन्होनें एक घर से चोरी किया है। बरामद चाकू के बारे में बताया कि इसे वह लोगों को डराने और अपना सुरक्षा के लिए अपने पास रखते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. भोलू कुरेशी पुत्र नसरूद्दीन निवासी बाखल गली टीला थाना मण्टोला आगरा।
2. जीतू बघेल पुत्र बाबू सिह निवासी भैरो बजार जीवनी मंडी थाना छता आगरा।
वांछित अभियुक्त का विवरणः-
कासिम पुत्र नामालूम नि० ईदगाह मैदान के पास गली में थाना रकाबगंज आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0-117/2025 धारा-305 (ए)/317(2) बीएनएस थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा।
मु0अ0सं0 125/2025 धारा 305 (ए)/317(2) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
थाना छत्ता कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
01.01 एसी आउटडोर, 01 पुराने कूलर की मोटर, ताबे का पाईप, प्लास्टिक का पंखा,
01 टायर, 01 स्टपनी व लोहे का अन्य सामान (चोरी का)।
02.01 चाकू
03.01 मोबाइल फोन ।
04. रू0 1400/-
पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना छत्ता, कमिश्ररेट आगरा।
2. उ०नि० सूर्यपाल चौकी प्रभारी बेलनगंज थाना छत्ता, कमिश्ररेट आगरा।
3. उ०नि० योगेन्द्र यादव, थाना छता, कमिश्नरेट आगरा।
4. उ०नि० सुखवेन्द्र सिंह, थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा।
5. उ०नि० सुमित कुमार थाना छत्ता, कमिश्ररेट आगरा।
6. का0 अकित यादव थाना छत्ता, कमिश्ररेट आगरा।


