पशु चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

 

पशु चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…

दिनांक-04.08.2025 वादी द्वारा थाना सिकंदरा पर सूचना दी गई कि दिनांक-02.08.2025 को वादी अपनी घोड़ी व उसके बच्चे को मेहनत मजदूरी का काम कराने हेतु चर्चित चौराहे के पास ले गया था, काम कराने के बाद वादी ने अपनी घोड़ी व बच्चे को पास में खाली पड़े मैदान में बांध दिया था, जहां से किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की घोड़ी व उसके बच्चे को चोरी कर ले गया है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकंदरा पर मु0अ0सं0-490/2025 धारा-303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त पशु चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सिकंदरा पर पुलिस टीम का गठन किया गया, दिनांक-05.08.2025 को गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अंसल एपीआई परिसर के पास से पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर दो अभियुक्त- सोनू पुत्र करूआ व रमेश पुत्र त्रिलोकी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बाताया कि दिनांक-02.08.2025 एवं दिनांक-01.08.2025 को दोनों अभियुक्तों ने मिलकर दहतोरा के आस-पास 01 घोड़ी, 01 घोड़ी का बच्चा व 01 खच्चर चोरी किया था। जिसे दोनों अभियुक्त खुर्जा जिला बुलन्दशहर में लगने वाली पशु हाट में बेचने के लिए लेकर गये थे। जहाँ कही से पशु मालिको को जानकारी हो गयी थी। वह हमे पकडने के लिए आये थे तो हम लोग पशुओ को वही छोडकर भीड़-भाड़ का लाभ उठाकर वहां से भाग आये।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

01. सोनू पुत्र करूआ हाल निवासी- कट्टी खाना ममता विहार दहतोरा, आगरा स्थायी निवासी-ग्राम भरतला थाना इरादत, आगरा।

02. रमेश पुत्र त्रिलोकी हाल निवासी ममंता विहार कट्टी खाना दहतोरा, आगरा स्थायी निवासी- संजय नगर सिविल लाईन, भरतपुर, राजस्थान ।

अपराधिक इतिहास का विवरणः-

मु0अ0सं0-490/2025 धारा-303(2)/317 (2) बीएनएस थाना सिकन्दरा कमिश्ररेट आगरा।

पुलिस टीम का विवरण-

01. प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट आगरा।

02. उ0नि0 अंकुर राठी, थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट आगरा।

03. उ0नि0 रामवीर सिंह, थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट आगरा।

04. का0 नितिन कुमार, थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट आगरा।

नगर जोन,

कमिश्नरेट आगरा ।

लॉक स्क्रीन

खेल

शेयर करना

खोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *