भारत के 10 बच्चो को मिली साईकिल, 60 को मिलीं ट्रॉफ़ियाँ व नेशनल रैंक, क़रीब 3000 बच्चों को गोल्ड और सिल्वर मेडल्स व सभी प्रतिभागियों को मिले सर्टिफ़िकैट्स TV92News

Spread the love

ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2024 का हुआ समापन

आगरा -भारत के 10 बच्चो को मिली साईकिल, 60 को मिलीं ट्रॉफ़ियाँ व नेशनल रैंक, क़रीब 3000 बच्चों को गोल्ड और सिल्वर मेडल्स व सभी प्रतिभागियों को मिले सर्टिफ़िकैट्स

आगरा। ब्रेनबी की ओर से ब्रेनबी नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का शुक्रवार को समापन पर पुरुष्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमे पांच से 15 वर्ष तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफीज़ के साथ गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। देश के 10 टॉपर विद्यार्थियों को बीएसए साइकिल पुरस्कार के रूप में प्रदान की गयीं। जिसे पाकर बच्चो के चेहरे ख़ुशी से खिल गए।

निर्देशिका सोनाली खण्डेलवाल ने बताया कि चार वर्गों में ड्राइंग एंड कलरिंग, हेंडराइटिंग, मैंटल मैथ, जनरल नॉलिज विषय पर देश के 16 से अधिक प्रांत में हुई ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा में चुटकियों में जटिल से जटिल सवालों को हल करने वाले होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया है। ये प्रतियोगिता 20 चर्डों में देश के अलग अलग स्कूलों में ऑफलाइन मोड में हुई और दो चरणों में एक साउथ इंडिया और एक नार्थ इंडिया के लिये ऑनलाइन मोड में हुई ।जिसका समापन अब पूरे देश में हो चुका है । आगरा शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूल ने ऑफलाइन मोड में प्रतियोगिता में शामिल हुए और देश के बाक़ी सभी स्कूलों ने ऑनलाइन मोड में भाग लिया । प्रतिभागियों को नेशनल रैंक व सर्टिफ़िकैट्स भी प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *