Spread the love

 

दिनांक 08.02.2025

कमिश्नरेट आगरा के पश्चिमी जोन पर कार्यरत eCOP Cell की Efficiency Labs पहल के तहत जनपद अलीगढ़ के सीसीटीएनएस कार्यालय/ रिजर्व पुलिस लाइन्स के GD कार्यालय के पुलिस कर्मियों को ‘GD-cum-Biometric System’ के सम्बन्ध में दिया गया प्रशिक्षण …..

Efficiency Labs पहल पुलिस कमिश्ररेट आगरा की सेवा सुरक्षा और नवाचार के लिए है प्रतिबद्ध

POLICE

AGRA

ECOP

Efficiency Dell For Optinand Flicing

श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट आगरा की कार्यप्रणाली के आधुनिकीकरण हेतु ‘IIT (Innovation & Information Technology) Cell’ का गठन किया गया था। इस सेल का उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली को दक्ष, जनसेवा में सुधार की प्रतिबद्ध और अधिक प्रभावी बनाने व पुलिस विभाग में संसाधनों का प्रभावी उपयोग, संचालन में पारदर्शिता और विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाना है। इसी क्रम में ‘IIT Cell’ के पर्यवेक्षण में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, कमिश्नरेट आगरा द्वारा पश्चिमी जोनल कार्यालय पर ‘eCOP (Efficiency Cell for Optimized Policing) Cell’ का गठन किया गया।

आज दिनांक 08.02.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, कमिश्नरेट आगरा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जोनल कार्यालय पर eCOP Cell की ‘Efficiency Labs (दक्षता प्रयोगशाला)’ पहल के तहत जनपद अलीगढ़ के सीसीटीएनएस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स जी०डी० कार्यालय के कर्मचारीगण के साथ ऑनलाइन जनरल डायरी (जी०डी०) व बायोमेट्रिक सिस्टम के सम्बन्ध में प्रशिक्षण गया। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *