लॉयंस क्लब आकाश का 29 वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित TV92News

Spread the love

सेवा के नये आकाश पर “आकाश” ने रखा 29 वां कदम, अध्यक्ष का दायित्व मिला संजीव गुप्ता को

− लॉयंस क्लब आकाश का 29 वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित
− गौसेवा को समर्पित क्लब कायम कर रहा है नये आयाम
– पूर्व अध्यक्ष और डिस्ट्रिक पीआरओ मनीष अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किया गया प्रदान

 

Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें साथी बैल आइकन दबाना ना भूले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी खबर देखें

https://www.youtube.com/@tv92news6

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457277319-9719643694-9411086221

आगरा। 29 वें अधिष्ठापन समारोह में गौसेवा, नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानते हुए सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया लॉयंस क्लब आगरा आकाश ने।
रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रैड मर्क्योर में क्लब का अधिष्ठपन समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, पीएमजेएफ जितेंद्र चौहान, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, अधिष्ठापना अधिकारी संजीव तोमर और आरएन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया। जितेंद्र चौहान ने नवगठित कार्यकारिणी को नये सत्र के लिए शपथ ग्रहण करवायी, जिसमें अध्यक्ष संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार खन्ना, सचिव संगीता गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल वाषर्णे और मुकेश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सुधा गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, सुजाता अग्रवाल को उनके दायित्व सौंपे गए।
क्लब से जुड़े नये सदस्य धर्मेंद्र कुमार, पवन पैंगुरिया, राजेंद्र गर्ग, सुजाता अग्रवाल, जसविंदर सिंह, मीनाक्षी शर्मा, दिनेश गुप्ता, सुनील मोहन गुप्ता, सुबोध यादव, गौरीशंकर गुप्ता, अनमोल गुप्ता, रोहित माहेश्वरी, योगेश गुप्ता, रमेश चंद्र यादव और एकता गर्ग का स्वागत किया गया।
डिस्ट्रिक पीआरओ और क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को उनके अनुभव एवं सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया।
अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि क्लब सदैव से ही सेवा के पथ पर चल रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से शहर की विभिन्न गौशाला में विशेष सेवा कार्य नियमित चलते हैं। अधिष्ठापन के अवसर पर फाउंड्री नगर स्थित गौशाला के लिए पांच पंखे भेंट किये गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समारोह का समापन हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *