ढ़ाबे से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……
वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि वादी का पीर कल्याणी पार्क थाना हरीपर्वत में वादी के घर के नीचे ही वादी का ढाबा है, दिनांक 16.05.2025 की रात को वादी का मोबाइल फोन डेस्क पर रखा था जिसे 02 लोगो द्वारा चोरी कर लिया गया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 167/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 23.05.2025 को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ढाबे से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को डॉ० भीमराव अम्बेडकर यूनीवर्सिटी के गेट 03 के सामनें वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ। मोबाइल फोन की बरामदगी के आधार पर थाना हरीपर्वत पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरण
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक 16/05/2025 की रात को उन्होनें मिलकर पीर कल्याणी के एक मीट के ढ़ाबे से चुराया था, अभियुक्त गोविन्दा नें बताया कि उन्होनें मोबाइल ढाबे से चुराकर अमित को बेंचनें के लिए दे दिया था। लेकिन अभी तक मोबाइल फोन बिक नही पाया था। जिस कारण वह तीनों मोबाइल को बेंचनें के लिए इकट्ठे हुए थे। बरामद ऑटो के बारे में बताया कि ऑटो का इस्तेमाल उन्होने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने में किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. गोविन्दा पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी नगला पदी सरन नगर दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा।
02. अमित पुत्र धनीराम निवासी नगला पदी सरन नगर दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा।
03. गोपाल पुत्र प्रदीप निवासी नगला पदी सरन नगर दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0 167/25 धारा 303 (2)/317(2) बी.एन.एस थाना हरीपर्वत कमि० आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
01.01 ऑटो घटना में प्रयुक्त।
02. 01 मोबाइल फोन (चोरी का)।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 सत्यपाल सिंह नागर, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
03. प्र0उ0नि0 सचिन मिश्रा, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
04. प्रशिक्षु उ0नि0 मंजीत पटेल थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
05. का0 नितिन कुमार, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
06. का0 देवेन्द्र कसाना, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।


