आगरा -बंद पड़े मकानों की रैकी कर मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

बंद पड़े मकानों की रैकी कर मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार..

दिनांक- 22.03.2025 को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गस्त/चैंकिग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बंद पड़े मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को यमुना पुल के नीचे कच्चे रास्ते पर एक ऑटों से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन (भिन्न भिन्न कम्पनी), 01 पिलास, 01 लोहा काटने की आरी व 01 लोहा काटने का ब्लेड, 02 स्कू पेचकस, 01 हथोडा, 02 लोहे की छैनी, रू0 2,080/, 02 लोहे की नुकीली रोड/ सव्वल व 01 लोहा काटने वाली आरी), 01 ऑटो (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर दिनांक 22.03.2025 को थाना कमलानगर पर मु0अ0सं0 42/25 धारा 312/313 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर चारों अभियुक्तों ने बाताया कि वह चारों मिलकर बड़े-बडे शहरों में बरामद ऑटो से बंद पडे मकानों की रैकी करते है, और रात में बरामद सामान की सहायता से घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है, बरामद ऑटो के सम्बन्ध में अभियुक्त कमल जैन ने बताया कि यह ऑटो उसने चलाने के लिए किराये पर लिया है, और इसी ऑटो से वह मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है उन्होनें बताया कि वह पहले भी शहर में चोरी की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है और अभी भी वह चोरी करने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. कमल जैन पुत्र स्व0 मनोज कुमार जैन नि0 मकान नं0 EWS B-530 आवास विकास कॉलोनी शास्त्री पुरम थाना सिकन्दरा कमि) आगरा हाल पता ब्लॉक ए आवास विकास कॉलोनी थाना सिकन्दरा आगरा।

02. शाहिद पुत्र मुन्ना खां नि0 निजाम के मकान में किराये पर नूरानी मस्जिद के पास शाहनगर बम्बा टेडी बगिया थाना खन्दौली आगरा।

03. आफताब उर्फ गुड्डू पुत्र अब्बास नि० कश्मीरी गेट मोहल्ला थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद।

04. सुरेश चन्द पुत्र श्री रोशन लाल नि० गांव वाहनपुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस हाल पता श्याम बिहारी कॉलोनी नरायच थाना एत्माद्दौला आगरा।

अपराधिक इतिहास का विवरण:-

अभियुक्त कमल जैन-

मु0अ0सं0 42/25 धारा 312/313, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा

अभियुक्त शाहिद-

मु0अ0सं0 42/25 धारा 312/313, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा

अभियुक्त आफताब उर्फ गुड्डू-

01. मु0अ0सं0 870/20 धारा 8/22 NDPS ACT, थाना एत्माद्दौला, आगरा

02.मु0अ0सं0 873/20 धारा 411/414 भादवि0 व 41/102 द0प्र0सं0, थाना एत्माद्दौला, आगरा

03. मु0अ0सं0 220/17 धारा 392/411 भादवि0 थाना-छत्ता, आगरा

04.मु0अ0सं0 410/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-न्यू आगर, आगरा

05.मु0अ0सं0 202/23 धारा 34/349/411 भादवि0, थाना-हरिपर्वत, आगरा

06. मु0अ0सं0 790/18 धारा 60 आबकारी एक्ट, थाना-रसूलपुर, फिरोजाबाद

07.मु0अ0सं0 115/15 धारा 138 (बी) वि0 अधि०, थाना-रामगढ, फिरोजाबाद

08. मु0अ0सं0 621/16 धारा 138 (बी) वि०अधि०, थाना-रामगढ, फिरोजाबाद

09.मु0अ0सं0 750/21 धारा 379/411 भादवि0, थाना-शिकोहाबाद, फिरोजाबाद

10.मु0अ0सं0 42/25 धारा 312/313, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा

अभियुक्त सुरेश चन्द-

01. मु0अ0सं0 775/16 धारा 379/411 भादवि0, थाना-न्यू आगरा, आगरा

02. मु0अ0सं0 42/25 धारा 312/313, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा

बरामदगी का विवरणः-

01.03 मोबाइल फोन (भिन्न भिन्न कम्पनी)।

02. 01 पिलास, 01 लोहा काटने की आरी व 01 लोहा काटने का ब्लेड, 02 स्कू पेचकस,

01 हथोडा, 02 लोहे की छैनी।

03. रू0 2,080/-

04.02 लोहे की नुकीली रोड/ सव्वल व 01 लोहा काटने वाली आरी)।

05.01 ऑटो (घटना में प्रयुक्त)।

पुलिस टीम का विवरण-

01. थानाध्यक्ष निशामक त्यागी, थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

02. 30नि0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी बल्केश्वर, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

03. 30नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी बृजविहार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

04. 30नि0 विकास कुमार चौकी प्रभारी कमला नगर, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

05. 30नि0प्र0 सचिन कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

06. उ0नि0प्र0 रोहित वर्मन, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

07. कां० अंकित कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

08. कां० शेखर मलिक, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

09. कां0 सौरभ बालियान, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

10. कां0 विजय कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा ।

मीडिया सेल, नगर जोन, कमिश्नरेट आगरा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *