जबरन दुकान बन्द करवाने व व्यापारी के साथ मारपीट की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तगण को थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार….
दिनांक 21.08.2024 को थाना रकाबगंज पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 21.08.2024 को भारत बन्द का आवहान करते हुए कुछ व्यक्ति वादी की दुकान पर आये और दुकान खोलने की आपत्ति करने लगे। वादी द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों की मोबाइल के माध्यम से वीडियों बनायी गयी तो उन्होनें उसका विरोद्ध किया व मोबाइल छीन लिया। जिसके पश्चात् कहा सुनी हुई व उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा दुकान खोलने पर गाली-गलौच एवं उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके चोट आयी। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा वादी के साथ भी दुकान खोलने पर मारपीट की गयी। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रकाबगंज पर दिनांक 22.08.2024 को मु0अ0सं0 137/2024 धारा 109,134 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 23.08.2024 थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/गश्त को दौरान, प्राप्त सूचना के आधार पर, दुकानदार के साथ मारपीट की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तगण को पुलिस क्लब को पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त मुकदमें में धारा 3(5), 191(2) (3),190,115(2),352,351(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
अभियुक्तगण का विवरण-
01. सोनू पुत्र राजकुमार निवासी बुद्ध विहार, चक्कीपाट थाना रकाबगंज आगरा।
02. शिवा पुत्र राजकुमार निवासी बुद्ध विहार, चक्कीपाट थाना रकाबगंज आगरा। 03. सनी पुत्र राजकुमार निवासी रविदास नगर, बिजलीघर थाना रकाबगंज आगरा। 04. छोटू मौर्या पुत्र धर्मवीर निवासी रविदास नगर, बिजलीघर थाना रकाबगंज आगरा
वांछित अभियुक्तगण
कर्मवीर सिंह भारती व अन्य प्रदर्शनकर्ता
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 137/2024 धारा 109,134,3 (5), 191(2)(3),190,115(2),352,351(2) बीएनएस, थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।


