ताज का दीदार करने आई तमिलनाडु की 86 वर्षीय महिला विछड़ी महिला को खोज कर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया Tv92News

Spread the love

ताज से बिछड़ी तमिलनाडु की 86 वर्षीय महिला को खोज कर परिजनों से मिलाया
आगरा 11 मार्च 2025
तमिलनाडु के कल्लकुद्स स्ट्रीट चेन्नई से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह से 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर्यटक बेम्बा मॉल ताजमहल देखने के बाद दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने परिजनों से बिछड़ गई। वह गलती से पश्चिम निकास द्वार से बाहर आकर पश्चिमी पार्किंग की तरफ चली गई जबकि उनके अन्य परिजन पूर्वी गेट से बाहर चले गए उनके परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिली उनकी बेटी पीजीमनी द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को अपनी मां के बिछड़ने की जानकारी दी गई उन्हें मात्र तमिल भाषा की जानकारी होने के कारण पुलिस को पूरी जानकारी करने में परेशानी हो रही थी इस समस्या को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी द्वारा गूगल ट्रांसलेट का सहारा लेकर उनसे बात पूरी जानकारी की गई और सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटीसेट के माध्यम से भी प्रसारण कराया गया तथा क्विक रिस्पांस टीम के जवान बिछड़ी हुई महिला को खोजने में लग गए,फलस्वरुप 30 मिनट के अंदर उन्हें पश्चिमी पार्किंग से खोज कर परिजनों से मिलाया गया अपनी मां के मिल जाने पर उनकी बेटी बहुत भावुक हो गई उन्होंने रोते हुए आगरा पुलिस की सहायता के लिए बहुत आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी,उप निरीक्षक शिवराज सिंह उपनिरीक्षक शुभम कुमार वर्मा मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार आरक्षी योगेंद्र सिंह अनुज सिंह पौनिया इंद्रजीत सिंह एवं महिला आरक्षी रिंकी यादव तथा लक्ष्मी देवी सम्मिलित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *