शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा भव्य गणपति जी के भव्य सजे डोले का भ्रमण

Spread the love

शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा भव्य गणपति जी के भव्य सजे डोले का भ्रमण
आगरा शिवाजी मार्केट एसोसिएशन बिजली घर द्वारा दिनांक 7.9.2024 सुबह 11: 30 बजे शिवाजी मार्केट से हर साल की तरह इस साल भी शुभ मुहूर्त चतुर्थी पर भव्य गणपति जी का डोला बैंड बाजा की भक्ति धुनों पर क्षेत्र का भ्रमण करेगा गणपति बप्पा मोरया की जय जय कार के साथ भ्रमण करने के साथी श्री राम हनुमान मंदिर शिवाजी मार्केट पर गणपति जी प्रतिमा को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर विराजमान दुकानदार भाइयों द्वारा गणपति जी की पदाधिकारी वह आम जनता द्वारा सुबह-शाम भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन होगा बड़े श्रद्धा और धूमधाम के साथ 11 दिन रहेगा अनंत चौदस पर गणपति जी को विसर्जन के लिए धूमधाम से झूमते नाचते जमुना में विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने कहा कि सभी लोग इस पर्व में आकर भागीदारी ले और पुण्य कमाए मुख्य रूप से मौजूद अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी आजाद जैन, हेमंत गिद्वानी, अमित भाटिया, पवन पैंगोरिया, सुरेंद्र भाटिया,योगेश कुमार( गोरु )गगनदीप लूथरा, प्रदीप लूथरा,जॉनी पेसवानी, राहुल चोपड़ा, आशू गुप्ता,लोकेश अरोड़ा आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *