: मिग्फ्रे की इकाई डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस किया सभी शिक्षकों को सम्मानित
आज दिनांक 05.09.24 को डॉक्टर राधाकृष्ण सर्वप्पली के जन्मदिन के उपलक्ष में मिग्फ्रे परिवार के सभी शिक्षकों ने मिलकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में एस पी सिंह जी (रियल स्टेट), कुलभूषण आनंद जी (केनरा बैंक), ममता अग्रवाल (समाजसेवी), राकेश अग्रवाल (समाजसेवी),वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री एवम मिग्फ्रे अध्यक्ष), मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे डॉयरेक्टर), रीना जालान (मिग्फ्रे को अध्यक्ष) , डाक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे को डायरेक्टर ), नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे कॉर्डिनेटर), सुनैना नाथ (प्रधानाचार्य), विनीता गोयल (प्रधानाचार्या)की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा डॉक्टर राधाकृष्ण सर्वपल्ली, मिग्फ्रे फाउंडर और सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मिग्फ्रे परिवार की सभी इकाईयां डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली विद्यालय, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, एवीएमडी इस्टीट्यूट, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ममता, दीक्षा, खुशबू,साधना, मीनाक्षी,अनीता ने सरस्वती वंदना पर प्रस्तुती देकर कार्यक्रम की शुरुवात की।
मिग्फ्रे परिवार के सभी सदस्य गणों ने अपना परिचय देकर और अपनी प्रतिभाएं दिखाकर आकर्षक प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी शिक्षक गणों की कैटवॉक रही।
डॉलीज पब्लिक इंटर कालेज के सभी शिक्षिकाओं ने नैनो वाले ने, आजा नचले इन गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।
आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय में मेलोडी, ढोलिना, हस्ता हुआ रूमानी चेहरा आदि गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।
आगरा वनस्थली विद्यालय की शिक्षिकाओं ने झूम बराबर झूम, गल्ला गुडिया जैसे गानों पे थिरक कर समा बांध दिया।
मीना मैडम ने आंटी नंबर वन पर अपनी जबर्दस्त प्रस्तुति देकर सबको अचंभित कर दिया।
एवीएमडी इंस्टिट्यूट के शिक्षिकाओं ने सोना जैसा, बोले चूड़ियां, कजरारे कजरारे, मैश अप आदि गानों पर डांस किया।
आगरा वनस्थली से सुनील निषाद मिस्टर मिग्फ्रे और रश्मि मिस मिग्फ्रे का खिताब हासिल करने में सफल रहे।
श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने सभी शिक्षकों का अभिवादन किया और बताया की शिक्षक दिवस डाक्टर राधाकृष्ण सर्वपल्ली के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता हैं l
श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने सभी शिक्षको का सम्मान कर सभी शिक्षकों में उपहार वितरित किए।
श्रीमती रीना जालान और डाक्टर स्वाति चंद्रा ने बताया की शिक्षक ही आपके बच्चो के भविष्य की नीव है।
नूपुर सिंघल जी ने सभी अतिथियों को पट्टिका पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया l
कार्यक्रम का सफल संचालन डीपीआइसी की टीम और एवीएमडी वाइस प्रिंसिपल यतेंद्र जी ने मिलकर किया।
कार्यक्रम में ममता, वर्षा, मनाली, मीना, वंदना, रश्मि, लक्ष्मी आदि शिक्षक गण मौजूद रहें


