*ताजगंज की राम बारात से पहले राम जी को लगाई गई हल्दी मेंहदी बारात की तैयारियां शुरू
*दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर से 1 अक्तूबर को निकलेगी राम बारात*
आगरा। ताजगंज में श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर पर खुशियों का रैला सजा है, हर रामभक्त उल्लास में डूबकर प्रभु श्रीराम की बारात की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। सब जग में मेंहदी उत्सव की खुशियां छाई हैं। ढोलक की थाप पर परंपरागत गीत गूंज रहे हैं, तो राम सिया के जयघोष से मंदिर प्रांगण का माहौल भक्तिमय बन गया है। श्री राम बारात कमेटी ताजगंज की ओर से कटरा जोगीदास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम को हल्दी-मेंहदी लगाई गई। हर श्रद्धालु राम भक्ति में लीन होकर प्रभु की छवि को निहारता रहा। महिलाओं द्वारा कीर्तन में प्रभुराम व बजरंगबली के भजनों की स्वर लहरियां गूंजी और महिलाओं ने भजनों पर खूब नृत्य किया। राम जी के भजनों से ताजगंज क्षेत्र को अयोध्या बना दिया।
मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि कुछ दिन के लिए ही सही, प्रभु श्रीराम के आगमन से हम भक्तो का नित्य जीवन धन्य हो गया। खाटू श्याम मंदिर पर पांच दिवसीय आयोजन होना हमारे लिए सौभाग्य से कम नहीं, जिनके चरणों की धूल पाने को भी लोग तरसते हैं।
चेंनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें नीचे दिए गए लिंक को किलिक करें
https://www.youtube.com/@tv92news6
राम बारात कमेटी के अध्यक्ष हरि सिंह बघेल ने बताया कि कल शनिवार को श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुषण के स्वरूपो के दर्शन, फूलो व चंदन की होली और महिला संगीत का होगा। 1 अक्तूबर को मंदिर से ताजगंज क्षेत्र में राम बारात निकलेगी। इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी सिंघल, प्रवीण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, चेतन अरोड़ा, राकेश अग्रवाल, प्रदीप राठौर, उर्मिला, संध्या, सुनीता, एकता, शालिनी, मधु आदि मौजूद रही।


