शास्त्रीपुरम स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया दिवाली उत्सव “दीया सांझ”TV92News

Spread the love

दीया सांझ में जगमगाया एलेन हाउस पब्लिक स्कूल,
मम्मी संग बच्चों ने की रैंप वॉक

− शास्त्रीपुरम स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया दिवाली उत्सव “दीया सांझ”
− रंगोली और डांस प्रतियोगिता संग रैंप वॉक का लिया लोगों ने आनंद, चखा चटपटी चाट का भी स्वाद

आगरा। दीपमालिकाएं सजाते हुए शास्त्रीपुरम स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में “दीया सांझ” दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया।
मेयर हेमलता दिवाकर ने दीप प्रज्जवलित कर शनिवार सांझ को रोशन किया और गणेश वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें साथी बैल आइकन दबाना ना भूले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी खबर देखें

https://www.youtube.com/@tv92news6

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457277319

 

मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि बच्चों को सामूहिक रूप से त्योहार मनाने के लिए स्कूल द्वारा प्रेरित करना अच्छी पहल है।
प्रधानाचार्य गुरलीन कौर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दिवाली रोशनी के साथ सामाजिक समरसता का भी त्योहार है। बच्चों को यही संदेश देने के लिए दिवाली उत्सव में शहरवासियों को आमंत्रित किया गया। उत्सव में शामिल लोगों ने दीपों से स्कूल परिसर को सजाया। साथ ही माताओं संग बच्चों ने रंगोली, डांस और पारंपरिक परिधान रैंप वॉक प्रतियोगिता में जमकर अपने हुनर को प्रस्तुत किया। बच्चों ने खेलकूद और चाट पकौड़ी की स्टॉल पर मस्ती की। विगत दिनों हुयी स्केट्स चैंपियनशिप में आठ वर्ष के वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हरमन राजपूत और उर्विल चतुर्वेदी और अंडर 10 में तृतीय रहीं इशानी को पुरस्कृत किया गया।
व्यवस्थाएं नंदिनी मित्तल, गोविंद गुप्ता,सिमरन जीत कौर, अलिमा अली, आमिर खान आदि ने संभालीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *