आगरा उत्तर प्रदेश
हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह समारोह की पूर्व संध्या को शमशाबाद मार्ग स्तिथ परुशराम पार्क में लाडो बिटियाओं को मेहंदी लगाकर एवं गीत संगीत के साथ महिला संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हरिनाम संकीर्तन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पंडित गरिमा किशोरी जी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा तीसरी बार विवाह समारोह किया जा रहा है। लाडो बिटियाओं को सम्मान सहित ग्रहस्ती का पूरा सामान दिया जायेगा
ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्याम भोजवानी ने कहा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है ट्रस्ट का प्रयास रहेगा हर वर्ष यह संपन्न हो।
लाडलियों प्यारी दुलारी बेटियों को मेहंदी लगायी गयी, महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर महिला संगीत में गीत गाकर उत्साह के साथ
डी जे की धुन पर खूब नाच कर प्यारी बेटीयो की शादी की खुशियां मनाई बच्चियों को प्यार उपहार के साथ सभी ने राजा चाट वाले की लजीज चाट का आनंद लिया
इस मौके पर गरिमा किशोरी, चांदनी भोजवानी, सुमन भारद्वाज, मधु अगरवाल, आरती, पिंकी, रानू तीर्थनी, पुष्पा शिवहरे, राधे अम्मा, सुधा शर्मा, मनीषा उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे।


