फ्रांस के डेलिगेशन ने किया गुरु का गुणगान
धन धन श्री गुरु नानक महाराज जी के 555 वे प्रकाश पर्व पर फ्रांस के डेलिगेशन का गुरु का सरोपा पहनाकर गुरु नानक देव महाराज साहिब जी के चित्र भेंट कर सम्मान किया
आगरा 
घर-घर बाबा गावींए श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया घर-घर गुरु नानक नाम लिया संगतो ने भव्य रोशनी से घर सजाए प्रकाश पर्व पर गुरु महाराज की खुशियां ली समाजसेवी परिवार श्याम चांदनी भोजवानी परिवार द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के प्रकाश के साथ नितनेम के पाठ कर धन-धन गुरु नानक देव महाराज साहिब जी के गुर पुरब की खुशियां मंगलम टूर्स दिल्ली द्वारा
सुलहकुल की ताजनगरी आगरा भ्रमण आए फ्रांस के डेलिगेशन के साथ गुरु का सरोपा गुरु नानक साहिब जी की चित्र भेंट कर किया सभी डेलिगेशन में महिलाओं पुरुषों ने गुरु नानक की वडियाई की
गुरु का संदेश
नाम जपो, कृत करो ,वंड के छक्को
सबके साँझे गुरु नानक जी का गुणगान धन गुरु नानक कर नमस्कार कर अपनी खुशी का इजहार किया
इस मौके पर 
गुरमीत सिंह सेठी, श्याम चांदनी भोजवानी,महेश लोकवानी, विजय कुमार, हर्षिल आदि


