आगरा। रोशनी संस्था की ओर से विभव नगर स्थित भारतीय विद्यापीठ विद्यालय में बच्चो के लिए निःशुल्क कार्निवाक ऑफ लव एंड हार्मनी मेले का आयोजन किया TV92News

Spread the love

कार्निवाक ऑफ लव एंड हार्मनी में दिव्यांग बच्चो ने मचाया धमाल

दिव्यांग बच्चो को भेंट किए स्वेटर व जूते-मोजे

आगरा। रोशनी संस्था की ओर से विभव नगर स्थित भारतीय विद्यापीठ विद्यालय में बच्चो के लिए निःशुल्क कार्निवाक ऑफ लव एंड हार्मनी मेले का आयोजन किया। इसमें दिव्यांग और कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉल जैसे खाने पीने के स्टॉक, गेम्स के स्टॉक, विभिन्न प्रकार के झूले, टैलेंट शो, जुंबा डांस का आयोजन किया गया। कार्निवल का उद्घाटन मेजर जयदीप भाटी आकाश में गैस के गुब्बारे उड़ा कर किया। गणेश वंदना एक पहल पाठशाला के बच्चों ने प्रस्तुत की ।चीफ ट्रस्टी डॉ. सरोज प्रशांत ने बताया कि इस मेले को लगाने का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना व उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है।

अध्यक्ष मनोज बल ने कहा कि मेले में दिव्यांगजन बच्चो को सामान्य बच्चो के साथ गेम खिलाए गए और उन्हें गर्म स्वेटर और जूते मोजे भेंट किए। मेले में चंद्रबालिका प्राइमरी स्कूल, एक पहल पाठशाला, सेंट पैट्रिक सोशल वेलफेयर सेंटर, आश्रय स्कूल और भारतीय विद्यापीठ स्कूल के लगभग 600 बच्चो ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज बल, कर्नल माइकेरियस, शारदा गुप्ता, सुमित गुप्ता, मनीष राय, रेखा अग्रवाल, गौरी भाटी, वीना पोद्दार, नीलम बल, अंकित खंडेलवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *