फूलमण्डी सेन्ट जार्जिस स्कूल के पास से एक्टिवा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को एक्टिवा के साथ थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार….
दिनांक 16.12.2024 को वादी द्वारा थाना रकाबगंज पर सूचना दी गई कि वादी दिनांक 09/12/2024 को वादी अपनी एक्टिवा फूलमण्डी सेन्ट जार्जिस स्कूल के पास अपनी एक्टिवा खडी करके संजय ट्रेवल्स की बस में इलैकटिशियन का काम करने गया और वादी ने जब वापस आकर देखा तो वादी की एक्टिवा को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर वहाँ से ले गया है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 16.12.2024 को थाना रकाबगंज पर मु0अ0सं0 192/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 16.12.2024 को थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा हबूलाल इंटर कॉलेज के सामने चेकिंग की जा रही थी तभी पीडब्ल्यूडी तिराहे की तरफ से एक व्यक्ति बिना नं0 प्लेट की एक्टिवा स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही स्कूटी सवार व्यक्ति को चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार व्यक्ति पुलिस वालों देखकर सकपका गया और एक्टिवा को पीछे की ओर मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल को एक्टिवा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरण
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त विशाल से एक्टिवा के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उस एक्टिवा को दिनांक 09/12/2024 को सेन्ट जार्जिस स्कूल के सामने से शाम को फूल मण्डी के पास से चोरी की थी जबसे यह उसके पास ही है। आज वह इस स्कूटी को बेचने के लिए निकला था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
विशाल उर्फ उल्ले पुत्र बहादुर सिंह निवासी नई बस्ती बालूगंज रकाबगंज आगरा।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 192/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना रकाबगंज,
कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरण
01 एक्टिवा (चोरी की)
पुलिस टीम का विवरण-
01. प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह थाना रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा।
02.30नि0 नितिन यादव थाना रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा।
03.30नि0 राहुल गिरी थाना रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा।
04. प्रशिक्षु उ0नि0 विनय धामा थाना रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा।
मीडिया सैल नगर जोन कमिश्नरेट आगरा


