थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम द्वारा ग्राम समोगर में हुयी फायरिंग की घटना का सफल अनावरण करते हुये मात्र 24 घण्टे के अन्दर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार…
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तंमचा, 01 अदद जिंदा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस 315
बोर बरामद…
दिनांक 15.01.2025 को वादी श्री धर्मजीत सिंह द्वारा थाना बमरौली कटारा पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 14.01.2025 को शाम करीब 08.00 बजे वादी अपनी सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर माननीय प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लिये फीमर रजिस्टर का केम्प चला रहा था। तभी भोला पुत्र रमेशचन्द्र तमंचा के साथ दुकान पर आया और जबरदस्ती अपना नाम रजिस्ट्रर कराने के लिए बोलने लगा मेरे द्वारा मना करने पर भोला ने आवेश में आकर फायरिंग कर दी। उपरोक्त प्रकरण में थाना बमरौली कटारा पर मु0अ0सं0 09/25 धारा 351(2)/352/109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 15.01.2024 को थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की चैंकिग तलाश की जी रही थी। चैंकिग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त भोला पुत्र रमेशचन्द्र को महल बादशाही मोड के पास समोगर घाट रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरणः-
भोला पुत्र रमेशचन्द्र निवासी ग्राम समोगर थाना बमरौली कटारा, कमिश्नरेट आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु09 0सं0अ0/351 धारा 25(2)/352/109(1) बीएनएस थाना बमरौली कटारा, कमिश्नरेट आगरा।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. थानाध्यक्ष श्री सौरभ सिंह थाना बमरौली कटारा, कमिश्नरेट आगरा।
02. प्रशिक्षु० म०3०नि० आकांशा शर्मा थाना बमरौली कटारा, कमिश्नरेट आगरा।
03. प्रशिक्षु० उ0नि0 करन सिंह थाना बमरौली कटारा, कमिश्ररेट आगरा।
04. है०का0 आशीष पाल थाना बमरौली कटारा, कमिश्नरेट आगरा।
- मीडिया सेल, पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा।


