थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस टीम नगर जोन आगरा द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, घर में घुसकर पीली व सफेद धातु के आभूषण व रूपये चोरी करने की घटना में संलिप्त वांछित 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार……
दिनांक 13.01.2025 को वादी द्वारा थाना एत्माद्दौला पर सूचना दी गई कि वादी की पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होने हेतु परिवार सहित दिल्ली गया था, दिनांक 13.01.2025 को जब वादी ने दिल्ली से ही अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल फोन के माध्यम से चैक किया तब वादी घर के बाहर कुछ संदिग्ध लगा तब वादी ने अपने पडोसी को घर देखने के लिए कहा तो पडोसी ने बताया कि वादी के घर का ताला टूटा हुआ है, जब वादी ने उसी दिन दिल्ली से आगरा घर आकर देखा तो कुछ अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर में रखे लगभग 03 लाख रूपये व सफेद और पीली धातु के आभूषण चोरी कर लिये गये है। इस सम्बन्ध में दिनांक- 13.01.2025 को थाना एत्माद्दौला पर मु0अ0सं0 14/2025 धारा 305/331(4) पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना एत्माद्दौला पर पुलिस टीमों को गठन किया गया था, दिनांक 18.01.2025 गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों अभिषेक उर्फ टाइगर, रजत कुशवाहा व आशु ठाकुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मेहताब बाग से आगे नगलादेवजीत तिराहा से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसमें पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त अभिषेक उर्फ टाइगर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 3,50,000/- रुपये, सोने
व चांदी के जेवरात, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा, 01 खोखा, 01 मिस कारतूस बरामद हुआ।
उपरोक्त अवैध असलाह की बरामदगी एवं अवैध तमंचा से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने पर थाना एत्माद्दौला पर मु0अ0सं0 18/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 109(1)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद पीली धातु की चैन और मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ पर उसने बताया कि पीली धातु की चैन उसने दिनांक 22.05.2024 को मॉल के सामने से एक महिला के गले से लूटी थी, और अभियुक्त चैन को बेचने कि फिराक में था, बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में उसने बताया कि उसने मोटर साइकिल के अलग-अलग हिस्से कबाडी की दुकान से खरीद कर बनवाया था लूट की घटनाएँ अभियुक्त मोटरसाइकिल बदल-बदल कर करता था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी लूट की घटनाएँ की गयी थी जिसमें वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. अभिषेक उर्फ टाइगर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम पुरा बसावन थाना पछाएगांव जिला इटावा। (मुठभेड़ में घायल अभियुक्त)
02. रजत कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा निवासी पचखेड़ा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद हाल पता नि० नगला बालचंद थाना एत्माद्दौला आगरा।
03. आशु ठाकुर पुत्र प्रवेश निवासी नगला रामबल थाना थाना ट्रांस यमुना आगरा।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त अभिषेक उर्फ टाइगरः-
01. मु0अ0सं0 252/21 धारा 307/411 भादवि व धारा 10/12 द०प्र०क्षे० थाना इकदिल
जिला इटावा।
02. मु0अ0सं0 249/21 धारा 392/342 भादवि थाना इकदिल जिला इटावा।
03. मु0अ0सं0 253/21 धारा 3/25/27 आयुध अधि० थाना इकदिल जिला इटावा।
04. मु0अ0सं0 255/21 धारा 420/411/413 भादवि थाना इकदिल जिला इटावा।
05. मु0अ0सं0 401/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इकदिल जिला इटावा।
06. मु0अ0सं0 186/22 धारा 3/25 आयुध अधि०थाना इकदिल जिला इटावा।
07. मु0अ0सं0 395/21 धारा 392/411 भादवि थाना बकेवर जिला इटावा।
08. मु0अ0सं0 373/22 धारा 401/411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा।
09. मु0अ0सं0 99/23 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना इकदिल जनपद इटावा।
10. मु0अ0सं0 259/22 धारा 394/411 भादवि व 3/25 आयुध अधि० थाना इकदिल ।
11. मु0अ0सं0 18/2025 धारा 109 (1)/3 (5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
12. मु0अ0सं0 14/2025 धारा 305/331(4)/317 (2) बीएनएस थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
अभियुक्त रजत कुशवाहा, अभियुक्त आशु ठाकरः-
01.मु0अ0सं0 18/2025 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
02. मु0अ0सं0 14/2025 धारा 305/331(4)/317 (2) बीएनएस थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
01.01 अवैध तमंचा 315 बोर।
02. 01 जिंदा व 01 खोखा, 01 मिस कारतूस 315 बोर ।
03. 3,50,000/- रुपये
04.01 मोटरसाइकिल
05.03 हार सेट मय कान के टोप्स (01 हार घुंघरुदार जिसके साथ 02 टोप्स जिसमें जंजीर लगी
हुई है, 01 हार जिसमें लाल रंग का मोती हार व 02 टोप्स जिसमें लाल रंग के मोती लगे हुए हैं,
01 मटर माला की तरह हार व 02 टोप्स जिसमें बीच बीच में सफेद रंग की धातु के मोती हैं),
06. 02 कंगन पीले धातु जिसपर हरे लाल फूलपत्ती बनी हुई है।
07.02 टोप्स पीले धातु जिसमें सफेद नग लगे हुए हैं।
08.01 मर्दाना जंजीर पीले धातु ।
09.01 पुरानी कटोरी।
10.01 हार पीले धातु मय टोप्स जिसकी डिजाइन जालीनुमा है।
11. 01 जोड़ी टोप्स पीले धातु बड़े जिसपर लाल रंग के डिजाइन बनी हुई है।
12. 01 लेडीज चैन पीले धातु ।
13. 01 पेंडल पीले धातु जिसपर सफेद नग लगे हुए हैं।
14. 01 चांदी का बड़ा सिक्का ।
15. 01 सादा कंगन पीले धातु व 02 अदद पीली व सफेद रंग की कटोरी।
16. 01 हार मय टोप्स पीले धातु जिसकी डिजाइन सितारेनुमा है।
17. 01 चैन पीले धातु, 01 सफेद मोती माला, 01 पीली धातू प्लेट।
18. 02 पीली धातू चम्मच ।
19. 03 चांदी के सिक्के, 01 पीली धातू कंगन, 03 जोड़ी टोप्स पीले धातु (01 जोड़ी टोप्स दिलनुमा, 01 जोड़ी टोप्स जिसके नीचे लटकन लगी हुई है, 01 जोड़ी टोप्स जिसके नीचे लटकन व सफेद मूंगा लगा है),
20. 01 मटरमाला पीले धातु, 01 डिजाइननुमा कंगन ।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र दुबे, थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
02. निरीक्षक अपराध अर्जुन सिंह थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
03. उ0नि0 अंकुर मलिक, प्रभारी सर्विलास टीम नगर जोन, कमिश्नरेट आगरा।
04. उ0नि0 सुनीत शर्मा प्रभारी एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।
05. 30नि0 धनन्जय कुमार थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
06. उ0नि0 मोहित मलिक थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
07. प्रशिक्षु उ0नि0 आयुष कुमार त्रिवेदी, प्रशिक्षु उ0नि0 संदीप कुमार, प्रशिक्षु उ0नि0 आशु
कुमार, प्रशिक्षु उ0नि0 अनुरूद्ध कुमार थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
08. एसओजी टीम नगर जोन- है०का) तहजीब, का0 गौतम चौधरी, का0 शरद यादव, का0 अंकित देशवाल, का0 अरविंद डागर, का0 राहुल डागर, का0 जॉनी बालियान ।
09. सर्विलांस टीम नगर जोन- है0का0 रुस्तम सागर, है०का० आशीष शाक्य, का० प्रिन्स,
का० संदीप कुमार, का0 मंगल सिंह व का0 शुभम् चौधरी।
10. है0का0 इशरत अली, का0 अंकुश, का0 अंकित कुमार थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
11. का0 अखिलेश कुमार, स्मार्ट सिटी कमिश्नरेट आगरा।


