शिष्टाचार संवाद नीति सम्मान और संवेदनशीलता के साथ हर संवाद में विश्वास की स्थापना
पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा पुलिस कर्मियों में सकारात्मक परिवर्तन हेतु जारी की गयी शिष्टाचार संवाद नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया..
प्रशिक्षक डॉ. नवीन गुप्ता व डॉ0 अन्जू जैन (HIMS) एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण..
पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में दिनांक 02.01.2025 को कमिश्नरेट आगरा के सभी पुलिस कार्मिकों के लिए शिष्टाचार संवाद नीति को लागू किया गया है, इस नीति के तहत पुलिस कर्मियों को शिष्टाचार, संवाद कौशल और व्यावसायिक शिष्टता में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 18.01.2025 को प्रभारी प्रशिक्षण सेल, डॉ. नवीन गुप्ता डायरेक्टर व डॉ० अन्जू जैन, एच.आई.एम.सी.एस आगरा एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित प्रशिक्षण केंद्र में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन 50 पुलिस कर्मियों को शिष्टाचार और संवाद कौशल के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उनके कार्यों और संवाद में उच्च स्तर की दक्षता, शिष्टता प्रदान करना है, ताकि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभा सकें। यह कार्यक्रम पुलिस कर्मियों को


