थाना निबोहरा पुलिस टीम द्वारा अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुये अपहरण हुये किशोर को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया…
दिनांक 27.01.2025 को वादी श्री सत्यपाल सिंह द्वारा थाना निबोहरा पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 27.01.2025 को करीब 09.00 बजे वादी का चचेरा भाई रचित घर से सोवरन सिंह इण्टर कॉलेज के लिये गया था लेकिन शाम 02.00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद घर पर नही आया है। काफी तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी प्राप्त नही हुयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना निबोहरा पर मु0अ0सं0 04/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 29.01.2025 को थाना निबोहरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त घटना से संबंधित अपहृत किशोर फतेहाबाद स्टेशन पर बैठा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अपहृत किशोर को फतेहाबाद रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिवारजनों को सुपुर्द किया गया।
अपहृत किशोर का विवरणः-
रचित पुत्र कोमल निवासी ग्राम बीलपुरा गढी थाना निबोहरा कमिश्नरेट आगरा।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 04/25 धारा 137(2) बीएनएस थाना निबोहरा कमिश्नरेट आगरा।


