थाना साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट आगरा द्वारा दिनांक – वीडियो कॉल पर फर्जी CBI, TRAI, ED, Supreme Court, Police आदि के ऑफिसर बनकर Money Laundering और Drug smuggling केस में फंसाने के नाम पर गिरफ्तारी वारंट दिखाकर डिजिटल अरेस्ट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 अभियुक्तों को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

थाना साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट आगरा प्रेस नोट दिनांक – 17.02.2025

वीडियो कॉल पर फर्जी CBI, TRAI, ED, Supreme Court, Police आदि के ऑफिसर बनकर Money Laundering और Drug smuggling केस में फंसाने के नाम पर गिरफ्तारी वारंट दिखाकर डिजिटल अरेस्ट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 अभियुक्तों को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……..

घटना का विवरणः-

दिनांक 20.01.2025 को वादिया द्वारा थाना साइबर क्राइम आगरा पर सूचना दी गयी कि दिनांक 16.01.2025 को TRAI से INTERNATIONAL CALL / वीडियो काल पर उन्हें फर्जी बांद्रा पुलिस अधिकारी बनकर Money Laundering और Drug smuggling केस में फंसाने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और कूटरचित फर्जी दस्तावेज दिखाकर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए भयभीत कर 02 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है,

आगरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से मचा अपराधियों में हड़कम्प देखिए यह खबर

 

इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 20.01.2025 को थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 308 (2)/319(2)/318(4)/336(3)/337/338/340(2) बी०एन०एस० व 66 डी आई०टी० एक्ट में पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त साइबर ठगी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु थाना साइबर क्राइम पर पुलिस टीम का गठन कर पंजीकृत अभयोग से प्राप्त मोबाइल नम्बर, बैंक विवरण आदि का तकनीकी विश्लेषण करने के पर सूचना एवं तकनीकी के माध्यम से दिनांक 16.02.2025 को साइबर ठगी की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों आरिफ खान और दिव्यांश गहलोत को गठित पुलिस टीम द्वारा कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 ब्रेजा कार, 02 मोबाइल फोन (01 i-phone 11 व 01 विवो), 01 चैक बुक, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 पहचान पत्र, 08 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 156/- रुपये नकद धनराशि, 01 ब्लैक पर्स बरामद हुआ।

नोटः-

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान ठगी गयी धनराशि में से 80,000/- रुपये की धनराशि को फ्रीज कराकर मा०न्यायालय के आदेशानुसार पीड़िता के खाते में वापस कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *