दुकान में घुसकर दुकानदार के रुपये लूटने की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त (साजिश कर्ता) को थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…..
दिनांक 14.02.2025 को वादी द्वारा थाना शाहगंज पर सूचना दी गई कि वादी की योगेश एन्टप्राइजेज के नाम से दुकान है, दिनांक को 14.02.2025 को वादी की अनुपस्थिती में वादी की दुकान पर उनके मुनीम और हेल्पर मौजूद थे तभी 02 अज्ञात व्यक्ति दुकान के अन्दर आए और तमंचा दिखाकर मुनीम से दुकान के गल्ले में रखे 20 से 25 हजार रुपये लूट लिये और उन दोनों का साथी दुकान के बाहर खड़ा था जो उन्हें उनकी मोटरसाइकिल पर बैढाकर भाग गया । इस सम्बन्ध में दिनांक 14.02.2025 को थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 72/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 22.02.2025 को थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैंकिग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त बबलू को सराय ख्वाजा से रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से रु0 1,500/- (लूट के) व 01 मोबाइल बरामद हुया । बरामगदी के आधार पर उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2)/111(2)/61(2) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी ।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त बबलू ने बताया कि उसने अपने साथी इरशाद, ललित, मोनिस के साथ मिलकर 14/02/2025 मे तेल की दुकान पर लूट की थी। यह लूट के पैसै है,
जो कि उसको हिस्से में 5000 रू0 मिले थे और बाकी पैसे खर्च हो गये । बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मोबाइल उसी का है।
(नोट:- दिनांक 22.02.2025 को अभियुक्त इरशाद व अभियुक्त ललित को पुलिस मुठभेडं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।)
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
(साजिश कर्ता) बबलू पुत्र विनोद नि0 55 साउथ रेलवे कॉलोनी आगरा कैंट थाना सदर बाजार आगरा ।
वांछित अभियुक्त का विवरणः-
मोनिस पुत्र नामालूम निवासी ग्राम डाडा थाना जैथरा जनपद एटा।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 72/2025 धारा 309(4)/317(2)/111(2)/61(2) BNS थाना
शाहगंज कमि० आगरा।
बरामदगी का विवरणः
01.रु0 1,500/- (लूट के)।
02.01 मोबाइल ।
पुलिस टीम का विवरण-
01. थाना प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा।
02. उ0नि0 अभिषेक, थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा।
03. प्रशि0उ0नि0 अभिषेक अवस्थी थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा।
04. का0 अमन कुमार थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा।


