कमिश्नरेट आगरा ब्रेकिंग • थाना बसई अरेला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुयी एक्सीडेंन्ट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार.
दिनांक 01.03.2025 को वादी श्री सोनू द्वारा थाना बसई अरेला पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 27.02.2025 को वादी का भाई शिवकुमार ट्यबेल का पुरा मौजा भदरौली से शादी समारोह से अपने ग्राम चन्दवार थाना बसई मुहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद आ रहा था। तभी रास्ते मे वादी का भाई मोटरसाइकिल किनारे रोककर खडा हुआ तो तेज गति से आ रहे डम्पर ने वादी के भाई को चपेट में ले लिया। डम्पर की टक्कर से वादी के भाई व रिश्तेदार योगेश कुमार की मौके पर मृत्यु हो गयी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बसई अरेला पर मु0अ0सं0 16/25 धारा 281/105/106/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

दिनांक 03.03.2025 को थाना बसई अरेला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त सर्वोदय हॉस्पिटल थाना कमलानगर में इलाज करा रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना कमलानगर को सूचित करते हुये 01 अभियुक्त जीतू को सर्वोदय हॉस्पिल के पास से गिरफ्तार किया गया।
✓ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. जीतू पुत्र शिव सिंह निवासी इटौरा थाना मलपुरा कमिश्नरेट आगरा।
✓ आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 16/25 धारा 281/105/106/324(4) बीएनएस थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
✓ पुलिस टीम का विवरणः-
01. थानाध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
02.30नि0 श्री नीरज त्रिपाठी, उ0नि0 श्री हाकिम सिंह व उ0नि0 श्री योगेश कुमार थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
03. है0का0 विजय सिंह थाना बसई अरेला कमिश्नरेट आगरा।
मीडिया सेल. पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा।


