Agra Breaking-अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार जनक पार्क कमला नगर आगरा पर जिसमें आमंत्रित विश्व विख्यात पंथ के प्रसिद्ध गुरु के कीर्तनकार भाई साहब भाई चमनजीत सिंह जी लाल ने अपनी मधुर रसना द्वारा अमृतमई शब्दों से संगत को किया निहाल

Spread the love

अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार जनक पार्क कमला नगर आगरा पर
जिसमें आमंत्रित विश्व विख्यात पंथ के प्रसिद्ध गुरु के कीर्तनकार भाई साहब भाई चमनजीत सिंह जी लाल ने अपनी मधुर रसना द्वारा अमृतमई शब्दों से संगत को किया निहाल
गुरबाणी रस में सरोबार हुई संगत_
खूबसूरत सजा हुआ पंडाल, जगमगाती लाइटें, फूलों की भीनी भीनी महक,इन सब के बीच पावन गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की सजी हुई पालकी और गूंजती हुई गुरबाणी रस की स्वर लहरियां यह पवित्र माहौल था जनक पार्क कमला नगर में हुऐ अमृतमई कीर्तन समागम का। अमृतवेला परिवार द्वारा आयोजित इस भव्य कीर्तन दरबार में देर रात तक प्रभु नाम की स्वर लहरिया गूंजताती रहीं। सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगमन के साथ ही संगतों का आना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा सर्वप्रथम रेहरास साहिब का पाठ उपरांत बच्ची कश्लीन कौर ने शब्द का गायन किया उसके बाद सुखमनी सेवा सभा के प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रसना द्वारा अमृतमई बाणी द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने सर्वप्रथम “भगत तेरे सब प्राणपत प्रीतम तू भगतन का प्यारा”शब्द का गायन किया और बताया कि किसी धनवान को धनवान कहने से कोई धनवान नहीं बनता, किसी बलवान को बलवान कहने से कोई बलवान भी नहीं बनता, किसी गुणवान को गुणवान कहने से कोई गुणवान भी नहीं बनता लेकिन भगवान को भगवान कहने से भगवान के गुण भगत में आ जाते हैं फिर भक्तों के काम भगवान आप सवारता है। जयकारों की गूंज के बीच दूसरे शब्द का भी गायन वीर महेंद्र पाल जी ने किया। उसके बाद विशेष रूप से दिल्ली से आमंत्रित प्रसिद्ध गुरु के कीर्तनकार भाई चमनजीत सिंह जी लाल ने अपनी मधुर रसना द्वारा अमृत मई शब्दों से संगत को निहाल किया हजारों की संगत भक्ति मय माहौल में प्रभु के नाम से जुड़कर बैठी रही और समय का पता ही नहीं लगा कब समाप्ति का समा हो गया। कुछ इस तरीके का माहौल बना जैसे नाम का अमृत बरस रहा हो और समूह संगत उसमें भीग रही हो। गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी का विशेष सहयोग रहा पीर शंकर नाथ योगी,स्वामी गुरमुखदास उदासीन, बंटी महाराज ,दीदी भगवती साजनानी, चन्द्र प्रकाश सोनी, परमानंद आतवानी,मेघराज दयालानी,किशोर बुधरानी,रोहित महाराज समस्त गणमान्य का अमृतवेला परिवार द्वारा गुरु का सरोपा पहनाकर सम्मान किया धन गुरु नानक धन गुरु नानक जी की स्वर लहरियों के साथ गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी ने बड़े प्रेम भाव से ग्रहण किया इस कार्यक्रम मे प्रधान हरजिंदर सिंह,बबलू वयानी,गुरमुखदास,मुखी भाई,बाबू वयानी,गुरु, सेवक श्याम भोजवानी,गुरमीत सिंह सेठी, योगेश छठवानी, सतपाल सिंह बत्रा,रिंकू गुलाटी,संजय जटाना,दलजीत सिंह दुग्गल,मोहित, पियूष, दीपू ,लक्ष्य वह अमृतवेला परिवार सुखमनी सेवा सभा की मौजूदगी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *