आगरा -स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंदौली में आयोजित किया गया मेगा कैम्प -एचआइवी एड्स और टी बी के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी Tv92News

Spread the love

मेगा कैम्प में टीबी व एचआइवी की की गई जाँच
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंदौली में आयोजित किया गया मेगा कैम्प
-एचआइवी एड्स और टी बी के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

आगरा, 10 मार्च 2025।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर सोमवार को एचआईवी मेगा कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया। मेगा कैंप की अध्यक्षता जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने की।

जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने बताया कि कैंप में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस-बी, टीबी की जांच की गई। उसके अतिरिक्त अन्य विभागों के डाक्टरों गायनिक, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट द्वारा कैंप में सभी लोगों को दवाइयां दी गई और नेत्र की जांच एवं टीबी की जांच की गई।

डिप्टी डीटीओ डॉ प्रभात राजपूत, चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खंदौली डॉ मुकेश कुमार, डाॅ दीपक सिह द्वारा मेगा कैंप में आए हुए सभी लाभार्थियों को एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी एवं बचाव के तरीकों को बारे में बताया गया। साथ ही लोक कला दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स, एसटीआई, टीबी के बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से मंचन किया गया। मेगा कैंप में आए हुए लाभार्थी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, आम जनमानस द्वारा एचआईवी की स्क्रीनिंग टेस्टिंग कराई गई। दिशा क्लस्टर आगरा से रेनू बाला कौशल तथा टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह उपस्थित रहे। कैंप में आगरा के सभी एनएसीपी स्टाफ के द्वारा सहयोग दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *