ताजमहल परिसर में खोया फोन ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर महाराष्ट्र के पर्यटक को सौंपा
=======================(आगरा) 11 मार्च 2025
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) से ताजमहल भ्रमण को आई महिला पर्यटक कृतिका का ₹20000 कीमती फोन ताजमहल परिसर में भ्रमण के दौरान छूट गया।महिला पर्यटक के फोन गुम हो जाने के कारण बहुत परेशान थी उन्होंने अपने फोन के गुम होने की सूचना थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को पश्चिमी गेट पर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी द्वारा द्वारा रेडियो अनाउंसमेंट,सीसीटीवी फुटेज एवं आरटी सेट के माध्यम से प्रसारण कराया गया तथा उक्त फोन नंबर पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा कुछ समय बाद फरीदाबाद से आए पर्यटक रजत खन्ना को फोन मिला उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त फोन को थाना ताज सुरक्षा पुलिस की टीम के सुपुर्द किया ।थाना ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा महाराष्ट्र के पर्यटकों से यह पुष्टि हो जाने के बाद यह फोन उन्हीं का है उन्हें दिया गया ।महाराष्ट्र की महिला पर्यटक ने अपना फोन मिल जाने पर बहुत खुशी जाहिर करते हुए आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया फरीदाबाद के पर्यटक रजत खन्ना द्वारा ईमानदारी का दिया गया परिचय बहुत ही सराहनीय है।
पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी ,उप निरीक्षक शिवराज सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह आरक्षी अनुज सिंह पौनिया आरक्षी योगेंद्र सिंह सम्मिलित है।


