खाली पड़े मकान में ताश-पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 11 अभियुक्तों को थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……..
दिनांक-12.03.2025 को थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 11 अभियुक्तों को बालूगंज चौराहे के पास एक मकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से रू0 1,24,880/-, 03 ताश की गड्डी व 06 मोबाइल फोन बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना रकाबगंज पर दिनांक 12.03.2025 को मु0अ0सं0-44/2025 धारा- 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा-112 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. जोनी पुत्र बनवारी लाल निवासी चीलगढ़ रोड थाना रकाबगंज आगरा ।
02. पिन्टू पुत्र बनवारी लाल निवासी चीलगढ़ रोड थाना रकाबगंज आगरा।
03. वसीम पुत्र अमीर खां निवासी छीपीटोला थाना रकाबगंज आगरा।
04. नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल निवासी औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा।
05. रोहित पुत्र बबली निवासी औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा।
06. भानू उर्फ जितेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह निवासी औलिया रोड छीपिटोला थाना रकाबगंज आगरा।
07. सुनील सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर निवासी बेनी सिंह स्कूल के पास बालूगंज थाना रकाबगंज आगरा।
08. लवीस पुत्र रहीश निवासी छीपीटोला थाना रकाबगंज आगरा।
09. विनय पुत्र विजय निवासी चीलगढ़ औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा।
10. शिवा पुत्र जग्गु निवासी चीलगढ औलिया रोड थाना रकाबगंज आगरा।
11. पिन्टू पुत्र ओमप्रकाश निवासी औलिया रोड छीपीटोला थाना रकाबगंज आगरा।


