प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल  में हुआ स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ जी व स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता जी की प्रतिमा का अनावरण के अवसर पर विभव अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

Spread the love

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल  में हुआ स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ जी व स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता जी की प्रतिमा का अनावरण

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के आधारस्तंभ स्व. श्री सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ व स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता जी के शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयासों को सम्मान देने व उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने हेतु उनकी *प्रतिमा का अनावरण 16 मार्च, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग* में किया गया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुनील गुप्ता एवं समस्त विभव परिवार द्वारा किया गया।

तदोपरांत कार्यक्रम उद्घोषिका अर्सला नदीम के द्वारा दोनों महान विभूतियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

तत्पश्चात् भारतीय विद्यापीठ व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के शिक्षक समूह द्वारा मनोहारी नृत्य व गीत प्रस्तुति दी गई, जिससे विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोग आनंदप्रद हो गए।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण डॉ. शम्मी कालरा, के.के.पालीवाल, डॉ. आर.एस. पारीख, डॉ . एम.सी. गुप्ता, श्रीमती शारदा गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुमित गुप्ता, उमेश गुप्ता, नवीन खंडेलवाल, श्री मोहन खंडेलवाल, एस.एन. सिंघल, वंदना घोष द्वारा सतीश जी व श्यामा जी से संबंधित रोचक व भाव-विभोर कर देने वाले संस्मरण प्रस्तुत किए गए।

तत्पश्चात् परिवार की तीसरी पीढ़ी – शलब, सुयश व शिल्पी* के द्वारा भावात्मक पारिवारिक स्मृतियांँ प्रस्तुत की गईं, जिसे सुनकर सभी लोग भावुक हो उठे।

इस अवसर पर विभव अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसके परिणाम इस प्रकार रहे-1 जसनूर सिंह (प्रथम विजेता को 31000 रुपए) 2 सिमरन शर्मा (द्वितीय विजेता को 21000 रुपए) यश्वी उपाध्याय* (तृतीय विजेता को 11000 रुपए) डौली छापरिया* (प्रथम सांत्वना पुरस्कार विजेता को 5100 रुपए) श्रेया चाहर (द्वितीय सांत्वना पुरस्कार विजेता को 5100 रुपए विभव जी के छोटे बेटे *सुनील गुप्ता* द्वारा आभारस्वरूप मधुर शब्दों ने पूरे प्रांगण में एक सकारात्मक माहौल बना दिया।

अंत में स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ जी व स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता जी की प्रतिमा का अनावरण उनके घनिष्ठ मित्र डॉ. एम.सी. गुप्ता* के द्वारा किया गया, जिससे पूरा परिसर करतल ध्वनियों से गुंजायमान हो गया।

समारोह का समापन समूह चित्र व भव्य अपराह्नकालीन भोज के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *