आगरा पुलिस ने अवैध असलाहों की खरीद फरोख्त करने वाले 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह हुआ बरामद Tv92News

Spread the love

एसओजी/सर्विलांस टीम कमिश्नरेट आगरा व थाना सदर बाजार पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

अवैध असलाहों की खरीद फरोख्त करने वाले 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह हुआ बरामद………

श्रीमान् पुलिस आयुक्त, महोदय कमिश्नरट आगरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर के निर्देशन में दिनांक 20.03.2025 थाना सदर बाजार पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस टीम कमिश्नरट आगरा ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करने वाले 03 अभियुक्तों आदिल, अमजद व शुभम को नैना ब्राहम्ण को जाने वाले रास्ते पर ग्राउण्ड़ से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह बरामद हुआ। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्हे अवैध असलाह उपलब्ध कराने वाले उनके 03 साथी अभियुक्तों को तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर जनपद फिरोजाबाद से अभियुक्त कासिम उर्फ रोबिन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त कासिम की निशादेही पर अभियुक्त आसिफ इकबाल को जनपद फिरोजाबाद से उसके घर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त शैलेन्द्र गुप्ता को अभियुक्त आसिफ इकबाल की निशादेही के आधार पर जनपद फिरोजाबाद से उसके घर से गिरफ्तार किया (कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया)। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे

से 5 पिस्टल 0.32 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 0.32 बोर व 150 कारतस जिंदा 0.32 बोर पिस्टल के, 52 कारतूस 0.32 बोर रिवाल्वर के, 10 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 मैग्जीन पिस्टल की, 01 लाइसेंसी राइफल 315 बोर, 01 लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर, 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 161/2025 धारा 3/25(1) (ए ए) आर्म्स एक्ट व धारा 112 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त आदिल, अमजद व अभियुक्त शुभम ने बताया कि वह तीनों जनपद फिरोजाबाद से अवैध असलाह लेकर आते है और जनपद आगरा में मुनाफा कमाने के लिए बेचते है इस काम में उनका सहयोग जनपद फिरोजाबाद निवासी गिरफ्तार अभियुक्त कासिम उर्फ रोबिन, आसिफ इकबाल, व शैलेन्द्र गुप्ता करते है, जो उन्हें जनपद फिरोजाबाद में अवैध असलाह उपलब्ध कराते है। उपरोक्त अभियुक्तो ने बताया कि वह लगभग रूपये 30,000/- में अवैध पिस्टल बेचते देते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-आदिल पुत्र मो0 शहीद निवासी- मो० कदीमगंज थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।अमजद पुत्र असमत हुसैन निवासी मक्का कालोनी थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।शुभम शर्मा उर्फ शुभम पंडित पुत्र कमल शर्मा निवासी- माईधान बेगमदौड़ी ढुलियागंज थाना कोतवाली, आगरा।कासिम उर्फ रोबिन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नाले की पुलिया तेली वाली गली थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।आसिफ इकबाल पुत्र इकबाल अजिम निवासी मौहल्ला घुसैबी राइट वे स्कूल के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद।शैलेन्द्र गुप्ता पुत्र नत्थू लाल निवासी- हुण्डा वाला बाग गली थाना दक्षिण कोतवाली, फिरोजाबाद।

बरामदगी का विवरणः-

01. 05 पिस्टल 0.32 बोर 03 तमंचे 315 बोर 01 तमंचा 12 बोर

04. 01 तमंचा 0.32 बोर व 150 कारतूस जिंदा 0.32 बोर पिस्टल के 52 कारतूस 0.32 बोर रिवाल्वर के 10 जिंदा कारतूस 315 बोर 4 मैग्जीन पिस्टल की 1 लाइसेंसी राइफल 315 बोर 1 लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर1 मोटरसाइकिल

आपराधिक इतिहास का विवरणः-

मु0अ0सं0 161/2025 धारा 3/25(1) (ए ए) आर्म्स एक्ट व धारा 112 बीएनएस थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

पुलिस टीम का विवरणः-

01. थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

02. 30नि0 जैकब फर्नान्डिस, प्रभारी एस.ओ.जी./सर्विलांस, कमिश्नरेट आगरा।

03. 30नि0 अंकुर मलिक, प्रभारी सर्विलांस, नगर जोन, कमिश्नरेट आगरा।

04. उ0नि0 सुनीत शर्मा प्रभारी एसओजी, नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।

05. 30नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी बंदु कटरा, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

06. उ0नि0 विनोद कुमार, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

07. 30नि0 आकाश धामा, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

08. 30नि0 मोहित कुमार, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

09. एस0ओ0जी0 टीम, कमिश्नरेट आगरा- हे0का0 वीरेंद्र सिंह, हे0का0 औशान सिंह का0 राकुल चौधरी, का0 राजीव पाराशर, का0 आमिर खान, का) मानवेंद्र उपाध्याय व का0 अमित कुमार राजपूत ।

10. सर्विलांस टीम, कमिश्नरेट आगरा- हे0का0 अरुण कुमार, हे0का0 मोहित रावत, का0 आशीष शर्मा, का() अभिषेक यादव व का) कुलदीप शर्मा।

11. एस0ओ0जी0 टीम, नगर जोन- हे0का0 तहजीब खाँ, हे0का0 आशुतोष सिंह, हे0का0 महिपाल

सिंह, हे0का0 अरविंद यादव, का0 शरद कुमार, का0 गौतम, का0 अंकित, का0 अरविंद, का0 जॉनी बालियान ।

12. सर्विलांस टीम, नगर जोन- एएसआई आशीष शाक्य, हेका० रूस्तम सागर, का0 प्रिंस कौशिक, का) संदीप यादव, का) मंगल सिंह, का0 शुभम चौधरी ।

13. का0 अंकुश व का0 धर्मेन्द्र थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

नोटः- उपरोक्त प्रकरण में कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा द्वारा रू0 15,000/- की राशि ईनाम के रूप में दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *