आगरा बाबा वीर बुंदेले के जयकारो संग शामिल हुए श्रद्धालु,धाकड़ समाज ने निकाली श्री बुंदेले बाबा की 363वीं शोभायात्रा Tv92News

Spread the love

बाबा वीर बुंदेले के जयकारो संग शामिल हुए श्रद्धालु,धाकड़ समाज ने निकाली श्री बुंदेले बाबा की 363वीं शोभायात्रा

आगरा। धाकड़ समाज मेला कमेठी द्वारा श्री वीर बुंदेले बाबा की 363वीं शोभायात्रा अलबतिया चौराहा स्थित श्रीमातेश्वरी चामुंडा देवी मंदिर से धूमधाम से शनिवार को निकाली गयी। शुरुआत एमएलसी विजय शिवहरे, हनुमान सेना संस्थापक चौधरी अमित सिंह और पार्षद श्रीराम धाकड़ ने की। शोभायात्रा अध्यक्ष आलोक सिंह धाकड़ और महामंत्री धर्मेंद्र धाकड़ ने बताया कि शोभयात्रा में भगवान गणेश, शिव-पार्वती, शिव परिवार, राधा कृष्ण, आदियोगी, बजरंग बली, श्रीराम परिवार की झांकियां निकाली गयी। अंतिम डोला भगवान बुंदेले बाबा का निकला गया। यात्रा अलबतिया चौराहा से शुरू होकर मारुती स्टेट, शाहगंज, एमजी रोड होते हुए धाकरान चौराहा स्थित बुंदेले मंदिर पर संपन्न हुई।

बाबा बुंदेले के जयकारो के साथ श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा की व्यवस्था धाकड़ समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने संभाली। धाकरान चौराहे पर पहुंचकर सभी बाबा बुंदेले के आयोजित प्राचीन मेले में शामिल हुए। इस अवसर पर महामंत्री धर्मेंद्र धाकड़, इंद्रजीत धाकड़, राम मूर्ति धाकड़, बबलू धाकड़, उपेन्द्र धाकड़, करन धाकड़, राजवीर, जावली, सुंदर, प्रवीण, गब्बर, सुमित, भोला आदि धाकड़ के लोग मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *