सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट
उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में यात्रियों के खोये हुये सामान के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत की गयी कार्यवाही ————
दिनांक 22.03.2025 को एक विदेशी (जापानी) नागरिक RYUNASUKE ISHIGURO R/O 204 RESHIBE YASUHARA GORYOMINAMI ARAKIMACHI NISHIKYO –K4 , KYOTO JAPAN ने थाना हाजा उपस्थित आकर अवगत कराया कि मैं उबर कंपनी की कैब से रे0स्टे0 नई दिल्ली आया था जल्दी में मेरा मोबाइल फोन कैब में छूट गया था। ट्रेन पकडने की बजह से मैं नई दिल्ली जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज नही करा पाया था ।अब मैं थाना जीआरपी आगरा कैंट आया हुँ । यात्री के बताये अनुसार प्रभारी निरीक्षक आगरा कैंट के आदेशानुसार उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार तथा का0 1231 जीत सिंह द्वारा अथक प्रयास करके कैब ड्राईवर को ट्रैक किया गया तथा कैब ड्राईवर से प्राप्तशुदा मोबाइल फोन को स्कोर्ट कर्मियों के माध्यम से मंगवाया गया । सूचना पर आज उपरोक्त विदेशी नागरिक थाना हाजा उपस्थित आये जिन्हे मोबाइल फोन सुपुर्द किया गया । मोबाइल फोन पाकर विदेशी नागरिक उपरोक्त द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस का कार्य की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
मीडिया सेल
जीआरपी अनुभाग आगरा


