बीएसई ने बच्चों को डमी स्कूलों में प्रवेश लेने से रोकने के लिए उठाया सख्त कदम- डमी स्कूल में नामांकित और अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों को सीबीएसई करेगा बारहवीं की परीक्षा से निष्कासित Tv92News

Spread the love

रिपोर्ट-अनीस सैफी

लोकेशन-आगरा

आगरा-बीएसई ने बच्चों को डमी स्कूलों में प्रवेश लेने से रोकने के लिए उठाया सख्त कदम- डमी स्कूल में नामांकित और अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों को सीबीएसई करेगा बारहवीं की परीक्षा से निष्कासित

निरंतर बढ़ रही डमी प्रवेश की समस्या देश में एक गंभीर मुद्दा बन गई है, जिसके अंतर्गत छात्र नियमित विद्यालय के स्थान पर कोचिंग सेंटर में जाने लगते हैं। सीबीएसई ने इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू किए हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार हो सके और छात्रों को समग्र विकास का अवसर मिले।

सीबीएसई की ओर से सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि *यदि कोई भी विद्यालय डमी छात्रों को अपने यहाँ प्रवेश देता है, तो उस विद्यालय की संबद्धता रद्द कर दी जाएगी। साथ ही प्रवेश लेने वाले छात्रों को बारहवीं की परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।* इसके साथ ही बोर्ड ने इस समस्त कार्यवाही के लिए अभिभावकों को भी समान रूप से उत्तरदायी बताया है। सीबीएसई द्वारा सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि वे उपस्थिति संबंधी सभी निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करें और छात्रों को नियमित कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित करें।

इस संदर्भ में *अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने* सीबीएसई के इस निर्णय की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह के सकारात्मक एवं सख्त निर्देशों से डमी स्कूलों के बढ़ते हुए प्रचलन पर रोक लगेगी। जब छात्र नियमित रूप से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे तो ज्ञानार्जन के साथ ही साथ विभिन्न खेलों एवं पाठ्यक्रम सहगामी गतिविधियों में उनकी सक्रिय सहभागिता होगी, जो आजकल बच्चों में निरंतर बढ़ रहे एकाकीपन, तनाव, निराशा, आक्रामकता आदि अवसादों से उन्हें दूर रखेगी, जिससे आत्महत्या की दर में कमी आएगी एवं छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास हो सकेगा।

डॉ. सुशील गुप्ता
अप्साध्यक्ष

अपना विज्ञापन आज ही बुक कराएं पूरे एक साल के 

संपर्क करें 9457277319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *