कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन Tv92News

Spread the love

माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया, जागरूकता व सही जानकारी आवश्यक
– कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मैनपुरी, 28 मई 2025। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों को माहवारी से जुड़ी सही जानकारी देने के साथ स्वच्छता के प्रति सजग किया।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) की ओर से हुए आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने शुरुआत की। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए माहवारी के दौरान आवश्यक देखभाल, स्वच्छता व आत्म-सम्मान की भावना को अपनाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिसे लेकर जागरूकता और सही जानकारी आवश्यक है। हमें इसे शर्म या संकोच की बजाय स्वाभाविक रूप से स्वीकार करना चाहिए। इस बीच माहवारी स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र, खुला संवाद एवं प्रश्नोत्तर सत्र व सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खुलकर अपने प्रश्न रखे। डॉ.रूबी सागर एवं मेडिकल अधिकारी ललित पांडेय ने उन्हें वैज्ञानिक तथ्यों के माध्यम से सरल भाषा में उत्तर प्रदान किए। माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों पर रूप से प्रभाव डाला। डॉ.मनोज पाठक ने किशोरियों को अंधविश्वास एवं झिझक से दूर एवं माहवारी संबंधित थीम To Make Menstrual Normal part of life par विस्तृत जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने सामूहिक शपथ ली गई कि वे माहवारी के दौरान स्वच्छता का पालन करेंगी। आत्मविश्वास के साथ इस विषय पर बात करेंगी और अन्य बालिकाओं को भी जागरूक करेंगी।
डॉ. वर्मा ने विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं सभी सहभागी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन किशोरियों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सुधा यादव, डीईआईसी मैनेजर कमल दीप,आरबीएस के टीम सुल्तानगंज एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *