आगरा पुलिस ने किया सराहनीय काम विष्णु तिवारी को आगरा पुलिस की टीम ने उत्तराखंड से सकुशल किया बरामद
*थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा व टीम ने अगोड़ा गांव से लापता व्यक्ति को खोज निकाला*
*सिकंदरा पुलिस की सतर्कता से परिजनों को मिला उनका खोया सदस्य, जताया आभार*
*उप निरीक्षक आशीष त्यागी और विशाल की टीम ने सर्विलांस व तकनीक से खोज की राह पकड़ी*
*मनेरी थाना क्षेत्र के दुर्गम गांव अगोड़ा तक पहुंची थाना सिकंदरा पुलिस की खोज टीम*
*गठित पुलिस टीम ने 6 दिन की मेहनत के बाद गुमशुदा को सकुशल घर पहुंचाया*
*नीरज कुमार शर्मा, आशीष त्यागी व विशाल की टीम को परिवार ने सराहा, आगरा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा*


