जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले अभियान में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक Tv92News

Spread the love

टीकाकरण सत्र से हुआ विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ
– जिले के 5.78 लाख बच्चों को मिलेगा विटामिन ‘ए’ का सुरक्षा कवच
– जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले अभियान में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक
– विटामिन-ए की कमी से बच्चों में रतौंधी, नेत्र रोग और प्रतिरक्षा प्रणाली की कमजोरी हो सकती है
– नौ माह से पांच वर्ष की उम्र तक नौ बार विटामिन ए की खुराक लेना है अनिवार्य

आगरा, 09 जुलाई 2025 ।
जिले में बुधवार से विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है, जिसके तहत सभी स्वास्थ्य इकाइयों और नियमित टीकाकरण सत्रों पर नौ जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले अभियान में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। टीकाकरण सत्रों पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।

मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विटामिन-ए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो बच्चों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इसकी कमी से बच्चों में नेत्र रोग, रतौंधी, और प्रतिरक्षा प्रणाली की कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। विटामिन-ए की खुराक पिलाने से बच्चों की आंखों की सेहत और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। रतौंधी रोग व कुपोषण से बचता है। इस अभियान का उद्देश्य सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाना और उन्हें विटामिन-ए की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाना है।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को कुपोषण, मिजल्स, डायरिया और रतौंधी से बचाती है। यह बच्चे के विकास में मददगार है। इसके सेवन से निमोनिया और डायरिया का खतरा कम हो जाता है। शरीर में विटामिन ए की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है। इससे बच्चे के शरीर बढ़ने में भी कमी आ सकती है। बच्चे को कमजोरी महसूस होती है। इसकी खुराक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में एमआर टीके के प्रथम और दूसरे डोज के दौरान दी जाती है। इसके बाद तीसरी से नौंवी खुराक अभियान के दौरान प्रत्येक छह माह पर दी जाती है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चे को आधा चम्मच और एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चे को पूरा चम्मच दवा पिलाना अनिवार्य है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 52 लाख की आबादी है। अभियान के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के 5.78 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी । छह- छह माह के अंतराल से पांच वर्ष की उम्र तक नौ बार विटामिन ए की खुराक लेना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *