सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन व थाना ताजगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाहीमार्निगं वाक पर निकले व्यक्ति से चैन छिनैती की घटना के शेष वांछित 02 अभियुक्तों को 36 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

थाना ताजगंज कमिश्नरेट आगरा दिनांक-13.07.2025 को

सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन व थाना ताजगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही…

मार्निगं वाक पर निकले व्यक्ति से चैन छिनैती की घटना के शेष वांछित 02 अभियुक्तों को 36 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार…

दिनांक-11.07.2025 को वादी द्वारा थाना ताजगंज पर सूचना दी गई कि वादी आज सुबह समय करीब 07:00 बजे जौनल पार्क में टहलने आया था, जौनल पार्क के गेट से 100 मीटर पहले मोटर साइकिल सवार 02 लड़के पीछे से आये और वादी के गले में पहनी हुई सोने की चैन तोड़कर छीन ले गये है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक-11.07.2025 को थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0-476/2025 धारा-304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त संवेदनशील घटना के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना ताजगंज पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 02 बाल अपचारियों को 12 घण्टे के अन्दर पुलिस अभिरक्षा में लेकर 1,72,000/-रुपया, 01 एप्पल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की जा चुकी है। बाल अपचारियों से बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।

शेष अभियुक्तों-छीनी हुई चैन बेचने व खरीददार की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर छीनी हुई चैन को बेचने वाले अभियुक्त- प्रवेश पुत्र महेन्द्र सिंह को विधिविज्ञान प्रयोग शाला के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ एवं गिरफ्तार अभियुक्त- प्रवेश के हिस्से में आये रुपये-1,18,000/- अभियुक्त की निशादेही पर उसके घर से पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये। एक अन्य पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर

चोरी की चैन खरीदने वाले अभियुक्त संजय वर्मा सुनार पुत्र कन्हैया लाल वर्मा को बम्बू रिसोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 01 डीबीआर बरामद हुआ है।

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त संजय वर्मा सुनार से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त की अम्बे ज्वैलर्स के नाम से सैमरी का ताल देवरी रोड पर सोने तथा चाँदी की दुकान है, अभियुक्त की दुकान पर काफी समय से सोने व चाँदी की खरीद फरोख्त करने के लिये अभियुक्त-प्रवेश आता रहता था, दिनांक-11.07.2025 को अभियुक्त संजय वर्मा सुनार के पास अभियुक्त-प्रवेश एक सोने की भारी चैन लेकर आया था, जिसको अभियुक्त-संजय वर्मा सुनार ने खरीद लिया था, चैन का वजन कुल 56 ग्राम था तथा उक्त चैन 22 कैरेट सोने की थी, दुकान पर कैमरा लगा हुआ जब अभियुक्त-प्रवेश दुकान पर आया था तो उस समय की कैमरे की रिकार्डिंग इस डीवीआर में है। अभियुक्त को जानकारी हुयी कि उक्त चैन को लूटने वाले प्रवेश के दोनों भान्जों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली और प्रवेश को भी गिरफ्तार कर लिया है, तो अभियुक्त- संजय वर्मा सुनार डर गया और भागने का फैसला कर लिया, दुकान के कैमरों को खराब कर डीवीआर को लेकर अभियुक्त संजय वर्मा सुनार नोएडा अपनी रिश्तेदारी में भागने की फिराक में था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. प्रवेश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- रामबिहार कालोनी देवरी रोड़ थाना सदर बाजार, आगरा।

02. संजय वर्मा सुनार पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी नगला पदी न्यू आगरा दयालबाद न्यू

आगरा, कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01. 1,18,000/- रुपये। (छीनी हुई चैन बेचने से प्राप्त)

02. 01 मोबाइल फोन ।

03. 01 डीबीआर ।

पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही, थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा।

2. उ0नि0 अभिषेक कुमार, प्रभारी सर्विलांस, नगर जोन, कमिश्नरेट आगरा मय टीम।

3. उ0नि0 सोहन पाल सिंह, प्रभारी एसओजी, नगर जोन, कमिश्नरेट आगरा।

4. उ0नि0 राजीव कुमार, थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा।

5. प्रशिक्षु उ0नि0 शिवम कुमार, थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा।

6. प्रशिक्षु उ0नि0 रविशंकर शर्मा, थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा।

7. हे0का0 गोपेश कुमार, थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा।

8. हे0का0 सुनील सिंह, थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *