थाना बाह पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म करने वाले प्रकरण में संलिप्त 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार…..
दिनांक 27.06.2025 को वादिया द्वारा थाना बाह पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 20.06.2025 को समय करीब 04 बजे वादिया अपने घर पर अकेली थी। तभी शिवशंकर पुत्र संतू ने वादिया को घर पर अकेला देखकर वादिया के घर में घुस आया ओर वादिया के साथ जबरदस्ती छेडखानी करते हुये गलत काम करने लगा। वादिया द्वारा विरोध करने पर वादिया के साथ मारपीट करने लगा, वादिया के चिल्लाने पर पडोस के लोग आ गये तो शिवशंकर वहाँ से भाग गया। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बाह पर मु0अ0सं0 128/25 धारा 115 (2)/333/64(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 23.07.2025 को थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत की चैकिंग की जा रही थी।
दौराने चैकिग पुलिस टीम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोक्त मुकदमें में वाँछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त शिवशंकर पुत्र संतू निवासी ग्राम चागौली को मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का नाम व पताः-
शिवशंकर पुत्र संतू निवासी ग्राम चागौली थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0 128/25 धारा 115 (2)/333/61 (1) बीएनएस थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
पुलिस टीम का विवरण:-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यदेव शर्मा थाना बाह, कमिश्नरेट आगरा।
02. निरीक्षक अपराध श्री सर्वेश सिंह थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
03. का0 अतुल कुमार थाना बाह, कमिश्नरेट आगरा।


