आगरा कमिश्नरेट के थाना सदर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगाये गये कैमरों की बैटरी चोरी करने वाले व थाना खन्दौली क्षेत्र में बंद कारखाने का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ऑटो में ले जाने वाले 02 अभियुक्तों को थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

 

थाना सदर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगाये गये कैमरों की बैटरी चोरी करने वाले व थाना खन्दौली क्षेत्र में बंद कारखाने का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ऑटो में ले जाने वाले 02 अभियुक्तों को थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…..

दिनांक 19.07.2025 को वादी द्वारा थाना सदर बाजार पर सूचना दि गयी कि वादी आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के परियोजना (जो कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार के जाइन्ट वेन्चर के तहत संचालित है) के प्रबन्धक के रूप में आगरा में तैनात है। दिनांक 19.07.2025 को बीडी जैन कैम्पस साइट पर निरीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि जंक्शन बॉक्स का दरवाजा तोड़कर किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा 06 बैटरी चोरी कर ली गयी है। कैमरों की रिकार्डिंग देखने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 06.07.2025 को सुबह के समय बीडी जैन कैम्पस जंक्शन बॉक्स के कैमरें में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 06 बैटरी चोरी करने की घटना रिकॉर्ड हुई है। इस सम्बन्ध में दिनांक 19.07.2025 को मु0अ0सं0 419/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त कैमरों की बैटरी चोरी करने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सदर बाजार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, दिनांक-12.08.2025 को गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त/चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर टक्कर रोड पर पीडब्लूडी आफिस से पहले पडने वाले मोड के पास से 02 अभियुक्तों देवेश एवं सनी को 01 ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान अभियुक्त देवेश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 38 बोर बरामद हुआ व दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 01 इन्वर्टर बैटरा, 01 इन्वर्टर, 02 मोटर, 01 चक्का मोटर पम्प, 04 वैल्डिंग मशीन, 02 ड्रिल मशीन, 03 लोहे के चक्के पहियानुमा, कैमरों के उपयोग में लायी जाने वाली 02 बैटरी एक्साइड पावर प्लस (चोरी के) व 01 ऑटो (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुआ। अवैध तमंचा व कैमरों की चोरी की गयी 02 बैटरी की बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 में 419/2025 मे धारा 317 (2) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढौत्तरी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *