आयरलैंड की महिला पर्यटक का एक लाख रुपए कीमती गुम आई फोन ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर दिया Tv92News

Spread the love

आयरलैंड की महिला पर्यटक का एक लाख रुपए कीमती गुम आई फोन ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर दिया
======================(आगरा) 20 अगस्त 2025
आयरलैंड से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक ओरला अपना आईफोन 15 प्लस मोबाइल फोन बैटरी चलित गोल्फ कार्ट कार में छोड़कर ताजमहल देखने चली गई जब उन्हें अपने फोन के गुम होने की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना ताज सुरक्षा पुलिस के मुख्य आरक्षी टीकम सिंह को अवगत कराया उन्होंने तत्काल गुम हुए फोन की खोजबीन शुरू की और प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी को भी अवगत कराया गया ताज सुरक्षा टीम के प्रयास से मात्र 20 मिनट में फोन मिल गया जो महिला पर्यटक चालक रवींद्र शुक्ला की गोल्फ कार्ट कार में छोड़कर चली गई थी। गोल्फ कार्ट सुपरवाइजर भानु प्रताप सिंह एवं चालक रवींद्र शुक्ला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लगभग 1 लाख रुपए का कीमती मोबाइल फोन ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग से पर्यटक को वापस किया।पर्यटक अपना गुम फोन मिल जाने से बहुत प्रसन्न हुए और आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *