Agra : तपस्या फाउंडेशन ने किया प्रबुद्ध जन सम्मेलन, जाणता राजा महा नाट्य की दी गई जानकारी Tv92News

Spread the love

जाणता राजा’ महा नाट्य: शिवाजी महाराज के आदर्शों से युवाओं को जोड़ेगा आगरा का भव्य सांस्कृतिक संगम

तपस्या फाउंडेशन ने किया प्रबुद्ध जन सम्मेलन, जाणता राजा महा नाट्य की दी गई जानकारी

आगरा। खंदारी बायपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में तपस्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम भैया जी ने आगामी महा नाट्य ‘जाणता राजा’ के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। यह नाटक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और हिंदवी स्वराज्य की गाथा पर आधारित है और इसका उद्देश्य युवाओं और समाज को उनके आदर्शों से जोड़ना है। सम्मेलन में युवा पीढ़ी में स्वाभिमान, साहस और नेतृत्व की भावना जागृत करने पर विशेष जोर दिया गया।
डॉ. गौतम ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पधारे प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि
यह महा नाट्य 4 से 9 अक्टूबर 2025 तक रोजाना सायंकालीन सत्रों में मंचित होगा, जहां दर्शक कुंभ जैसी दिव्यता का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा, “12 दिनों की साधना के बाद 4 अक्टूबर से स्वराज्य की गाथा गूंजेगी।” इसके अलावा, आसपास के 20 जिलों में 20,000 से अधिक लोगों तक प्रचार किया गया, जिसमें मातृ शक्ति एवं युवा सम्मेलन और व्याख्यान मालाएं शामिल हैं।
तपस्या फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष पूजा खिलवानी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि ताज नगरी स्थित कलाकृति कन्वेंशन सेंटर परिसर में आगरा शहर के लिए एक नया इतिहास रचने जा रहा है इसलिए अधिक से अधिक शिवाजी महाराज के आदर्शों से प्रेरणा लें और अपने जीवन में साहस, अनुशासन और स्वाभिमान का पालन करें।
उन्होंने बताया की तपस्या फाउंडेशन हमेशा से ही भावी पीढ़ी को सनातन संस्कार और संस्कृति के प्रति सजग करती रही है। आध्यात्मिक चेतना का विकास बच्चों में करती रही है। उन्होंने कहा कि यह नाटक केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि समाज और युवा पीढ़ी में प्रेरणा, अनुशासन और वीरता की भावना जगाने का माध्यम है।
वृंदावन से आई विशिष्ट अतिथि देवी माहेश्वरी श्रीजी, जो दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संरक्षिका हैं, ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि महा नाट्य के माध्यम से युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन किया जाएगा।
इस अवसर पर तपस्या फाउंडेशन के मार्गदर्शक आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ, व्यवस्थापक मोहित दिवाकर, दिव्यांग सक्सेना, प्रियंका अग्रवाल, अखिल दीक्षित, राजीव वर्मा, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अभिनव मौर्य, मुकेश नेचुरल, मुकेश गोयल, सिंधपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *