उत्तर प्रदेश में सजेगा वेडिंग इंडस्ट्री का सबसे बड़ा महाकुंभ, आगरा करेगा मेजबानी
प्रदेश का पहला इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 5 और 6 अक्टूबर को, शादियों के लिए उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश
मंगलवार को आगरा में हुआ उद्घोषणा एवं पोस्टर विमोचन, आईटीसी मुगल में होगा भव्य आयोजन
आगरा। ताजनगरी आगरा जल्द ही वेडिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रही है।
मंगलवार को वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने होटल हॉलिडे इन में पोस्टर विमोचन कर प्रदेश के पहले इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025 की विधिवत घोषणा की। पोस्टर विमोचन में प्रमुख रूप से मौजूद थे संरक्षक राजेश गोयल माना, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी, महासचिव संदीप उपाध्याय, आईटीसी मुग़ल से ज्योति चितकारा एवं आशुतोष, सौरभ सिंघल, पियूष सिंघल, यदुराज गोयल, विमल गोयल, सनी गुप्ता, आचार्य देवस्वरूप शास्त्री आदि
यह ऐतिहासिक आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को आईटीसी मुगल, फतेहाबाद रोड में संपन्न होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की वेडिंग इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक कदम है। भारत का वेडिंग सेक्टर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग बन चुका है और करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है। आगरा जैसे सांस्कृतिक शहर से यह आयोजन प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाएगा।
महासचिव संदीप उपाध्याय ने कहा कि आज शादियाँ एक संगठित उद्योग का रूप ले चुकी हैं। इसमें होटल्स, डेकोरेटर्स, कैटरिंग, गारमेंट्स, ज्वेलरी, मेकअप, फोटोग्राफी और टेक्नोलॉजी सभी क्षेत्र जुड़े हैं। कॉन्क्लेव का उद्देश्य सभी स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर लाकर उन्हें अधिक सशक्त बनाना है।
संगठन के संरक्षक राजेश गोयल माना ने कहा कि कॉन्क्लेव के साथ लगने वाला एक्सपो आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। इसमें होटल्स, वेन्यू पार्टनर्स, डेकोरेटर्स, कैटरर्स, फोटोग्राफर्स, ज्वेलरी व गारमेंट्स ब्रांड्स, मेकअप आर्टिस्ट और एंटरटेनमेंट एजेंसियाँ अपनी सेवाएँ प्रस्तुत करेंगी। आम जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा, परंतु पंजीकरण आवश्यक रहेगा।
कॉन्क्लेव एंड एक्सपो के हॉस्पिटैलिटी सहयोग के रूप में आईटीसी मुग़ल से ज्योति चितकारा असिस्टेंट सेल्स मैनेजर ने कहाँ की होटल आईटीसी के लिए यह गौरव की बात है की उत्तर प्रदेश का पहला वेडिंग कॉन्क्लेव का आतिथ्य 50 वर्ष पुराना आईटीसी होटल कर रहा है आने वाले प्रतिनिधि एक अच्छा अनुभव लेकर जाये इसके लिए होटल काफी तैयारियां कर रहा है हम मुग़ल का विशेष व्यंजन अतिथियों को परोसेंगे साथ में उनके भव्य स्वागत को भी करा जायेगा
प्रोग्रामिंग कमेटी के कोचेयरमैन सौरभ सिंघल ने कहा कि ताजमहल, काशी, मथुरा-वृंदावन, लखनऊ और अयोध्या जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक केंद्र उत्तर प्रदेश को तेजी से वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रूप में स्थापित कर रहे हैं।
संगठित कर वैवाहिक उद्योग का करना है विकास
वेलकम कमेटी कोचेयरमैन विमल गोयल वीजी क्राफ्ट ने बताया कि भारत का वेडिंग सेक्टर आज कई बिलियन डॉलर से अधिक का विशाल उद्योग बन चुका है। उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र का अहम केंद्र है, जहाँ धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल शादियों को और भव्य एवं खास बनाते हैं। इंडियन वेडिंग कॉन्क्लेव और एक्सपो का मूल उद्देश्य वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स—होटल्स, प्लानर्स, डेकोरेटर्स, कैटरर्स, मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर्स और एंटरटेनमेंट कंपनियों को एक साझा मंच पर लाना है। यहाँ नए अवसरों और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ उद्योग की चुनौतियों पर मिलकर समाधान निकालने पर जोर दिया जाएगा।
कोर्डिनेशन कमेटी के को चेयरमैन पियूष सिंघल ने बताया की दो दिवसीय कॉन्क्लेव के दौरान इंडस्ट्री के विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। “वर्तमान ट्रेंड्स और ग्राहकों की मांग” विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। इसके अलावा स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों को अवसर प्रदान करने तथा डिज़ाइन और इनोवेशन पर विशेष फोकस रहेगा। इसके अलावा एक्सपो में होटल्स और लग्ज़री वेन्यू पार्टनर्स, ज्वेलरी और गारमेंट्स ब्रांड्स, डेकोरेटर्स और वेडिंग डिज़ाइनर्स, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी एवं डिजिटल मीडिया कंपनियाँ, सैलून, मेकअप आर्टिस्ट और एंटरटेनमेंट एजेंसियाँ अपनी सेवाओं और नवीनतम पेशकशों का प्रदर्शन करेंगी।
आयोजन का उद्देश्य केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारतीय वैवाहिक उद्योग को एक नई पहचान दिलाना है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विमल गोयल, मनीष सिंघल, पियूष सिंघल, रिचा भदौरिया, निशांत जैन, सीपी चौधरी, सनी गुप्ता, स्वप्निल कुलश्रेष्ठा, कीर्ति कुलश्रेष्ठा, हर्ष शिसोदिया, संदीप सिकरवार, पुनीत अग्रवाल, राहुल कुशवाह, विष्णु शर्मा, कमल प्रीत सिंह शैंकी, पंकज गोयल, स्पर्श बंसल, निखिल गोयल, अरून सक्सेना, मयंक अग्रवाल, ज़ीशान अली, संस्कार शर्मा, सोनू माहोर, अमित जैन, सारंग पालीवाल, आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन होटल होलीडे इन में यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रहे प्रदेश के पहले इंडियन वेडिंग कॉनक्लेव एंड एक्सपो 2025 का पोस्टर विमोचन करते संरक्षक राजेश गोयल, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी, संदीप उपाध्याय, डॉ देव स्वरूप शास्त्री, सनी गुप्ता, आशुतोष शर्मा, ज्योति चितकारा, पियूष सिंघल, विमल गोयल, सौरभ सिंघल आदि।


