Agra : विद्या स्वरूप फाउंडेशन ने नारी एक अभिव्यक्ति थीम पर मनाया स्थापना दिवस Tv92News

Spread the love

मेधावी बच्चों व समाजसेवी संस्थाओ को किया सम्मानित

विद्या स्वरूप फाउंडेशन ने नारी एक अभिव्यक्ति थीम पर मनाया स्थापना दिवस*

महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने को प्रस्तुत किया नाटक

आगरा। विद्या स्वरूप फाउंडेशन का स्थापना दिवस समारोह कमला नगर स्थित सिंधु भवन में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीता अग्रवाल द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष समारोह की थीम “नारी एक अभिव्यक्ति” रखी गई, जिसके अंतर्गत काव्य पाठ, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरना, मोनिक, युवांश, सोनी, मुस्कान, सुहानी, रिफा और निदाश को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सचिव मोनिका अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष का विद्या सागर रत्न सम्मान पूर्व आईजी आईपीएस वी.के. अग्रवाल को प्रदान किया गया। इसके अलावा वुमेन इंटरप्रेन्योर अवार्ड सोनल बंसल को मिला, जबकि सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड भारत विकास परिषद अन्नपूर्णा, लायंस क्लब सुप्रीम, इको फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, वंदेभारत राष्ट्रवादी संगठन, विश्व सनातन ट्रस्ट और श्री हरि सत्संग समिति को दिया गया।

कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल ने बताया कि संस्था से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं युवतियों ने महिला अधिकारों के लिए नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता किया। संस्था द्वारा सिलाई सीख रही महिलाओं के रोजगार के लिए व्यान कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में संजय गुप्ता ने बच्चों की शिक्षा के लिए एलईडी टीवी भेंट किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के समूह ने “कान्हा सो जरा” और “लुंगी डांस” पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर ट्रस्टी सीमा अग्रवाल, मार्गदर्शक आनंद अग्रवाल, जिला समन्वयक शशि गोयल, साक्षी गर्ग, सुरभि अग्रवाल, सुप्रिया खंडेलवाल, संगीता गुप्ता, निधि अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सीए शिवम् अग्रवाल, लक्की अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *